|
पंजाब में रेलगाड़ियों की टक्कर, 37 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब के होशियारपुर के पास मंगलवार को बारह बजे के आसपास जम्मूतवी अहमदाबाद एक्सप्रेस और एक लोकल ट्रेन में टक्कर हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कम से कम 37 लोग मारे गए हैं और 150 से अधिक घायल हैं. घायलों में 70 की हालत गंभीर है. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कई डिब्बे रेल की पटरी से उतर गए. घटना की ख़बर सुनते ही रेल अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग मौक़े पर पहुँच गए. घायलों को आसपास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया है. रेल मंत्री लालू प्रसाद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया. घटना स्थव पर सैनिक और चिकित्साकर्मी स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्यों में जुटे हैं. कई लोगों के अभी भी मलबे में फँसे होने की आशंका है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हादसे में मारे गए लोगों के निकट संबंधियों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 25 हज़ार रुपए देने की घोषणा की. बाद में घटनास्थल पर पहुँचे रेल मंत्री लालू प्रसाद ने भी अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा. उन्होंने मारे गए लोगों के परिवार वालों को एक लाख 15 हज़ार रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने घायलों को 15 हज़ार रुपए देने की घोषणा की. रेल मंत्री लालू प्रसाद ने पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिलाने का भी वादा किया. हादसा एक प्रत्यक्षदर्शी, कमला रानी का कहना था, "मैंने ज़ोर की एक आवाज़ सुनी और जब मैं भाग कर घर से बाहर निकली तो मैंने चारों तरफ़ धुआँ देखा. हमारे गाँव के लोग दौड़ कर वहाँ पहुँच गए और उन्होंने ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बचाने का प्रयास किया".
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता एसएस विर्क ने बीबीसी को बताया कि घायलों को क़रीब के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. लोकल ट्रेन लुधियाना से पठानकोट जा रही थी और जम्मू-तवी अहमदाबाद एक्सप्रेस सुबह की जम्मू से रवाना हुई थी. दोनों ट्रेनें एक ही पटरी पर विपरीत दिशा में आ गईं जिससे यह टक्कर हुई. हादसा किस कारण से हुआ, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन विशेषज्ञ पहली नज़र में इसे मानवीय भूल मान रहे हैं. जिन दो रेलवे स्टेशनों के बीच यह इलाक़ा पड़ता है, उनके स्टेशन मास्टरों को निलंबित कर दिया गया है. रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा मिलेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||