|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड में ट्रेन दुर्घटना में चार मरे, 15 घायल
भारत में झारखंड राज्य में स्टेशन पर खड़ी एक यात्री गाड़ी से एक रेल इंजन की हुई टक्कर में कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई है. दुर्घटना गया-कोडरमा रेलखंड पर यदुग्राम स्टेशन पर हुई. पटना से बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर के अनुसार शनिवार सात बजे ये दुर्घटना तब हुई जब स्टेशन पर खड़ी एक यात्री गाड़ी से आकर एक इंजन आ टकराया. यात्री ट्रेन उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पश्चिम बंगाल में आसनसोल जा रही थी. दक्षिण-पूर्व रेलवे के एक अधिकारी बीके सिंह ने बीबीसी को बताया कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 15 अन्य घायल हो गए. घायलों को गया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी के अनुसार इंजन का ब्रेक फ़ेल हो जाने के कारण संभवत: ये दुर्घटना हुई. रिपोर्टों के अनुसार ड्राइवर ने पटरी पर खड़ी गाय को बचाने के लिए इंजन रोका था, लेकिन ब्रेक फ़ेल हो जाने के कारण पीछे लुढक गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||