|
ट्रेन की चपेट में आकर पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरी पर गिर गए सात लोग दूसरी ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए. इनमें से पाँच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इनमें एक महिला भी है. रेलवे पुलिस का कहना है कि अनारक्षित डिब्बे में बैठे सेना के जवानों ने इन लोगों को यह कहकर उतार दिया कि वह सेना के लिए आरक्षित है. जिससे ये लोग पटरी पर आ गए उसी समय वहाँ सम्पूर्णक्रांति एक्सप्रेस आ रही थी. इस संबंध में सेना के चार जवानों को गिरफ़्तार किया गया है. घटना रविवार को सुबह पाँच बजे हुई. घटना रेलवे पुलिस के अनुसार फ़रक्का एक्सप्रेस शिकोहाबाद स्टेशन पर आकर रुकी. प्लेटफ़ॉर्म पर बहुत भीड़ थी और कुछ लोग जनरल डिब्बे में भी चढ़ने लगे. रेलवे पुलिस का कहना है कि इसी डिब्बे में सेना के जवान बैठे थे और उन्होंने लोगों को यह कहकर ट्रेन से उतार दिया कि यह सेना के लिए आरक्षित है. पुलिस का कहना है कि यह अनारक्षित डिब्बा प्लेटफ़ॉर्म से आगे निकल गया था और जो लोग उतरे उन्हें बगल की पटरी पर उतरना पड़ा. रेलवे पुलिस ने जानकारी दी है कि इसी समय संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस आ रही थी और पटरी पर खड़े लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे के बाद सेना के चार जवानों को गिरफ़्तार किया गया है जिनमें से तीन राजपूताना रायफ़ल्स के हैं और एक बीएसएफ़ का है. तीन मृतकों की शिनाख़्त हो चुकी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||