|
लालू ने पंजाब रेल हादसे को 'हत्या' कहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने पंजाब में हुई ट्रेन टक्कर को 'हत्या' की संज्ञा दी है. रेल हादसे के घटनास्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस हादसे को दुर्घटना नहीं मानते और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को दंड दिया जाएगा. पंजाब के होशियारपुर ज़िले में हुए इस हादसे में 36 लोग मारे गए और घायलों में 72 लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. घायलों को आसपास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. फ़िलहाल ये पता नहीं चला है कि इस हादसे का कारण क्या था. लेकिन दोनो रेलगाड़ियों को एक ही पटरी पर चलने की इजाज़त दी गई जिससे उनकी टक्कर हो गई. लालू प्रसाद यादव ने मारे गए हर व्यक्ति के रिश्तेदारों को एक लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल हुए हर व्यक्ति के रिश्तेदारों को 15 हज़ार रुपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया और हर मृतक व्यक्ति के परिजनों को एक लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||