BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विमान का मलबा मिला, छह की मौत
News image
बामियान पहाड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
अफ़ग़ानिस्तान में शनिवार को लापता हुए अमरीकी सैनिक विमान के बारे में पता चल गया है. अमरीकी सैनिक अधिकारियों ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा बामियान प्रांत में मिला है.

दुर्घटनास्थल से विमान पर सवार सभी छह लोगों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. इस विमान में चालक दल के तीन सदस्य और तीन सैनिक यात्री थे.

अमरीकी कासा 212 विमान ने शनिवार को राजधानी काबुल से उड़ान भरी थी. अमरीकी वायु सेना इस विमान का इस्तेमाल सैनिकों और उपकरणों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने के लिए करती है.

अमरीकी सैनिक प्रवक्ता मेजर मार्क मैकेन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "मंगलवार को इस विमान के मलबे के बारे में पता चला. विमान का मलबा बामियान प्रांत के पहाड़ों पर मिला. हमें विमान में सवार सभी छह लोगों का शव भी मिल गया है."

बामियान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ग़ुलाम मोहम्मद ने बताया, "उन्हें विमान के इंजन के टुकड़े और पहिए बाबा पहाड़ पर इधर-उधर बिखरे मिले. इस पहाड़ की ऊँचाई 5060 मीटर है और इस समय वहाँ बर्फ़ जमी हुई है."

अमरीकी सैनिक प्रवक्ता मेजर मैकेन ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जाँच चल रही है.

सैनिक अधिकारियों का कहना है कि अभी इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं कि विमान को मार गिराया गया.

अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के कई हेलिकॉप्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. सबसे बड़ी दुर्घटना हुई थी मार्च 2002 और मार्च 2003 में. जिनमें कुल 12 अमरीकी सैनिक मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>