| हामिद करज़ई चुनाव जीते | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के अंतरिम राष्ट्रपति हामिद करज़ई को पिछले महीने राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में आधिकारिक तौर पर विजेता घोषित किया गया है. अफ़ग़ानिस्तान में अक्तूबर में पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए सीधे चुनाव हुए थे. करज़ई अपने 15 प्रतिद्वंद्वियों से कहीं ज़्यादा 55 प्रतिशत वोट मिले हैं. चुनाव के बाद करज़ई के कई प्रतिद्वंद्वियों ने शिकायत की थी कि मतदान के बाद हाथ पर निशान लगाने के लिए जो स्याही प्रयोग की गई थी उसेन मिटाया जा सकता था. इस मामले की जाँच के लिए संयुक्त राष्ट्र का तीन सदस्यों वाला एक आयोग गठित किया गया था और पैनल ने कहा है कि मतदान प्रक्रिया में अगर कोई ख़ामी रही होगी तो उससे परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ा है. राष्ट्रपति हामिद करज़ई के मुख्य प्रतिद्वंद्वी यूनुस क़ानूनी ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||