BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुनिया की बड़ी विमान दुर्घटनाएँ
हाल के वर्षों में दुनिया की बड़ी विमान दुर्घटनाएँ-:

2005

14 अगस्त 2005

साइप्रस का एक यात्री विमान ग्रीस की राजधानी एथेंस के पास एक पहाड़ी से टकरा और उस पर सवार 121 यात्री मारे गए.

3 फ़रवरी 2005

अफ़ग़ान काम एयर विमान अफ़ग़ानिस्तान के पहाड़ी इलाक़े में ख़राब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ और सभी 104 यात्री मारे गए.

2004

3 जनवरी 2004

मिस्र के फ़्लैश एयरलाइंस का एक चार्टर विमान लाल सागर में गिरा. सभी 141 सवार मारे गए. अधिकतर यात्री फ़्रांसीसी पर्यटक थे.

10 फ़रवरी 2004

ईरान के किश द्वीप से संयुक्त अरब अमीरात जा रहा विमान शारजाह हवाई अड्डे के पास गिरा. कम-से-कम 40 यात्री मारे गए. छह लोगों के बचने की भी ख़बर आई.

13 जनवरी 2004

उज़्बेकिस्तान का एक यात्री विमान ताशकंद हवाई अड्डे के पास गिरा. सभी यात्री मारे गए जिनमें उज़्बेकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के सबसे बड़े अधिकारी भी थे.

2003

25 दिसंबर 2003

पश्चिम अफ़्रीका के देश बेनिन से लेबनान जा रहा बोइंग 727 विमान गिरा. 135 सवार मारे गए.

8 जुलाई 2003

बोइंग 737 विमान उड़ने के थोड़ी ही देर बाद सूडान में गिरा. 115 सवार मारे गए. केवल एक छोटा बच्चा बच सका.

26 मई 2003

यूक्रेन का याक-42 तुर्की में काले सागर के पास गिरा. सभी 74 सवार मारे गए. अधिकतर यात्री अफ़ग़ानिस्तान से लौट रहे स्पेन के शांतिदूत थे.

8 मई 2003

कांगो गणराज्य में इल्युशिन 76 नाम के मालवाहक विमान का पिछला हिस्सा गिरा जिससे उसमें सवार 120 लोग मारे गए.

6 मार्च 2003

अल्जीरिया का बोइंग 737 विमान गिरा. 102 लोग मारे गए.

19 फ़रवरी 2003

ईरान में 276 यात्रियों को लेकर जा रहा एक सैनिक ट्रांसपोर्ट विमान देश के दक्षिण में गिरा. सभी सवार मारे गए.

8 जनवरी 2003

टर्किश एयरलाइंस का विमान दियारबाकिर में गिरा. 76 सवार मारे गए.

8 जनवरी 2003

अमरीका के नॉर्थ कैरोलिना शहर में एक यात्री विमान गिरा जिससे 21 यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए.

2002

23 दिसंबर 2002

ईरान में एंटानोव 140 नामक यात्री विमान गिरा जिसमें 46 लोग सवार थे. इसमें विमान विशेषज्ञों का एक दल जा रहा था जिसे ईरान में बने ऐसे ही विमान की समीक्षा करनी थी.

27 जुलाई 2002

यूक्रेन में एक एयर शो के दौरान एक लड़ाकू जेट विमान दर्शकों पर जा गिरा. 83 लोग मारे गए.

1 जुलाई 2002

एक स्कूली ट्रिप पर स्पेन जा रहा रूसी तुपोलेव 154 विमान जर्मनी के ऊपर बोइंग 757 से टकराया. 71 लोग मारे गए जिसमें अधिकतर बच्चे थे.

25 मई 2002

ताईवान की राष्ट्रीय विमान सेवा चाइना एयरलाइंस का एक बोइंग 747 विमान ताईवान के निकट समुद्र में गिरा. सभी 225 सवार मारे गए.

7 मई 2002

चीन के पूर्वोत्तर हिस्से में 112 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान समुद्र में गिरा.

7 मई 2002

65 लोगों को लेकर जा रहा मिस्र का एक विमान ट्यूनिस में गिरा. अधिकतर सवार बच गए.

4 मई 2002

नाइजीरिया के कानो शहर में एक विमान के गिरने से 148 लोग मारे गए. मरनेवालों में से अधिकतर ज़मीन पर थे जिनके ऊपर विमान आ गिरा.

15 अप्रैल 2002

एयर चाइना का विमान दक्षिण कोरिया में गिरा. विमान में 160 लोग सवार थे.

12 फ़रवरी 2002

ईरान के पश्चिम में रूस में बना एक तुपोलेव 154 विमान गिरा. 117 लोग मारे गए.

29 जनवरी 2002

इक्वेडोर के टेम एयरलाइंस का बोइंग 727 विमान कोलंबिया में गिरा. 92 लोग मारे गए.

2001

12 नवंबर 2001

डोमिनिकन रिपब्लिक जा रहा अमरीकन एयरलाइंस का एक विमान न्यूयॉर्क में क्वींस रिहाईशी इलाक़े में जा गिरा. सारे 260 सवार मारे गए. पाँच लोग ज़मीन पर भी मारे गए.

8 अक्तूबर 2001

स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस सिस्टम का एक विमान इटली के मिलान हवाई अड्डे पर धुंध के कारण एक छोटे विमान से टकरा गया. 118 लोग मारे गए.

4 अक्तूबर 2001

रूस की सिबिर एयरलाइंस का एक तुपोलोव 154 विमान तेल अवीव से साइबेरिया के नोवोरोसिबिर्स्क शहर जाते समय फट गया और काले सागर में जा गिरा. 78 लोग मारे गए.

11 सितंबर 2001

चरमपंथियों ने दो यात्री विमानों का अपचालन कर न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत पर हमला किया. तीसरा विमान पेंटागन की इमारत पर गिरा. चौथा विमान पिट्सबर्ग में गिरा. 3000 से अधिक लोग मारे गए.

3 जुलाई 2001

रूस की यूराल पहाड़ियों से रूसी बंदरगाह व्लादीवोस्तोक जा रहा विमान साइबेरिया में गिरा. 143 लोग मारे गए.

2000

30 अक्तूबर 2000

सिंगापुर एयरलाइंस का बोइंग 747 विमान लॉस एंजिल्स जाते समय ताईवान के ताईपे हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. 179 सवारों में से 78 मारे गए.

23 अगस्त 2000

गल्फ़ एयर का एक विमान बहरीन हवाई अड्डे पर उतरते वक़्त समुद्र में जा गिरा. 143 लोग मारे गए.

25 जुलाई 2000

न्यूयॉर्क जा रहा कॉनकोर्ड विमान पेरिस के पास गिरा. 113 यात्री और ज़मीन पर चार लोग मारे गए.

17 जुलाई 2000

भारत के पटना शहर में एलायंस एयर बोइंग 737-200 हवाई अड्डे पर उतरते समय रिहाईशी इलाक़े पर गिरा. 51 यात्री और चार लोग ज़मीन पर मारे गए.

19 अप्रैल 2000

फ़िलीपींस में एयर फ़िलीपीन बोइंग 737-200 गिरा. 131 लोग मरे.

31 जनवरी 2000

मेक्सिको से सैन फ़्रांसिस्को जा रहा अलास्का एयरलाइंस का विमान कैलीफ़ोर्निया के पास समुद्र में गिरा. 88 लोग मारे गए.

30 जनवरी 2000

कीनिया का एक विमान आइवरी कोस्ट से नाईजीरिया जाते समय अटलांटिक महासागर में गिरा. 169 लोग मरे. 10 लोग बचने में सफल रहे.

1999

31 अक्तूबर 1999

मिस्र का ईजिप्ट एयर विमान अमरीका के तट से परे एटलांटिक महासागर में गिरा और उस पर सवार 217 लोग मारे गए.

1998

2 सितंबर 1998

न्यूयॉर्क से जीनेवा जा रहा स्विस एयर विमान एटलांटिक महासागर में गिर गया जिससे उस पर सवार 229 लोग मारे गए.

16 फ़रवरी 1998

चीन एयरलाइंस का विमान ताइपेई हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 202 लोग मारे गए.

1996

17 जुलाई 1996

न्यूयॉर्क से पेरिस जा रहे विमान में उड़ते समय विस्फोट हुआ और 230 लोग मारे गए.

8 जनवरी 1996

रूसी विमान एंटन-32 कॉँगो में किनशासा में जा गिरा जिससे 300 से ज़्यादा लोग मारे गए.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>