|
विमान दुर्घटना के पीछे आतंकवादी:रूस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रुस के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पिछले हफ़्ते हुई दो विमान दुर्घटनाओं में 'आतंकवादियों' का हाथ था. दोनों में से बड़े विमान तुपोलेव में विस्फोटक पदार्थों के अंश मिले हैं. मंगलवार देर रात दो यात्री विमानों तुपोलेव-134 और तुपोलेव-154 ने मॉस्को के दोमोदेदोव हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद दोनों विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इन दुर्घटनाओं में 89 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें तुपोलोव-154 विमान बड़ा था. जिसके मलबे से विस्फोटक के अंश मिले हैं.
विस्फोटक पदार्थ मिले हैं उनकी पहचान हेक्सोजन के रुप में की गई है. अधिकारियों का कहना है कि ये वही विस्फोटक हैं जिनका इस्तेमाल 1999 में चेचन विद्रोहियों ने एक इमारत पर हमले के दौरान किया था. रुस की आंतरिक सुरक्षा सेवा के एक प्रवक्ता ने कहा है, "यह एक आतंकवादी घटना थी और ऐसी जानकारियाँ मिली हैं जिससे उन लोगों के बारे में पता चल सकता है जो इस घटना के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं." अधिकारी विमान में सवार उन दो महिलाओं के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं जिनके चेचन नागरिक होने की पुख्ता जानकारी है. मास्को में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दूसरे विमान तुपोलेव 134 के मलबे से किसी विस्फोटक का सबूत नहीं मिला है. यह विमान तुला क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||