|
विमान दुर्घटना से स्तब्ध रूस में शोक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दो हवाई दुर्घटनाओं में मारे गए 89 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रूस में एक दिन का शोक मनाया जा रहा है. पूरे देश में रूसी झंडे आधे झुके हुए हैं और थिएटरों तथा टेलीविज़न से मनोरंजन के कार्यक्रम हटा लिए गए हैं. अब तक यह पता नहीं चल सका है कि इन दुर्घटनाओं की वजह क्या है. रूस के ये दोनों विमान मंगलवार को दक्षिण रुस में कुछ ही मिनटों के अंतराल से दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. विशेषज्ञों को दोनों विमनों के डाटा रिकॉर्डर मिल गए हैं. गुरुवार को रुस के परिवहन मंत्री इगोर लेवितिन ने कहा, "अब तक इस बात का ठीक-ठीक पता नहीं चल सका है कि दुर्घटना की क्या वजह है." चरमपंथी हाथ नहीं दुर्घटना से पहले एक विमान ने संपर्क टूटने से पहले संकट के संकेत भेजे थे जिसका अर्थ ये हो सकता है कि विमान का अपहरण किया गया था.
इस बात के आशंका जताई जा रही थी कि चेचन्या में रविवार को हो रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव के पहले ये कार्रवाई चेचन चरमपंथियों ने की होगी लेकिन चेचन विद्रोहियों ने खंडन किया था कि इसमें उनका कोई हाथ है. राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने इस घटना की जाँच के आदेश दिए हैं. दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारजनों को मुआवज़े में तीन हज़ार आठ सौ डॉलर मिलेंगे लेकिन यदि यह चरमपंथी हमले का मामला हुआ तो मुआवज़े की राशि कम हो सकती है. रूसी जाँच एजेंसी एफ़एसबी के प्रवक्ता ने कहा है कि दुर्घटना के पीछे चरमपंथी हाथ होने के कोई सुबूत नहीं मिले हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||