BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 अगस्त, 2004 को 13:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विमान दुर्घटना से स्तब्ध रूस में शोक
दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा
दोनों विमानों ने मॉस्को विमानतल से उड़ान भरी थी
दो हवाई दुर्घटनाओं में मारे गए 89 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रूस में एक दिन का शोक मनाया जा रहा है.

पूरे देश में रूसी झंडे आधे झुके हुए हैं और थिएटरों तथा टेलीविज़न से मनोरंजन के कार्यक्रम हटा लिए गए हैं.

अब तक यह पता नहीं चल सका है कि इन दुर्घटनाओं की वजह क्या है.

रूस के ये दोनों विमान मंगलवार को दक्षिण रुस में कुछ ही मिनटों के अंतराल से दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे.

विशेषज्ञों को दोनों विमनों के डाटा रिकॉर्डर मिल गए हैं.

गुरुवार को रुस के परिवहन मंत्री इगोर लेवितिन ने कहा, "अब तक इस बात का ठीक-ठीक पता नहीं चल सका है कि दुर्घटना की क्या वजह है."

चरमपंथी हाथ नहीं

दुर्घटना से पहले एक विमान ने संपर्क टूटने से पहले संकट के संकेत भेजे थे जिसका अर्थ ये हो सकता है कि विमान का अपहरण किया गया था.

शोक में झुके झंडे
रूस में एक दिन का शोक मनाया जा रहा है

इस बात के आशंका जताई जा रही थी कि चेचन्या में रविवार को हो रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव के पहले ये कार्रवाई चेचन चरमपंथियों ने की होगी लेकिन चेचन विद्रोहियों ने खंडन किया था कि इसमें उनका कोई हाथ है.

राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने इस घटना की जाँच के आदेश दिए हैं.

दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारजनों को मुआवज़े में तीन हज़ार आठ सौ डॉलर मिलेंगे लेकिन यदि यह चरमपंथी हमले का मामला हुआ तो मुआवज़े की राशि कम हो सकती है.

रूसी जाँच एजेंसी एफ़एसबी के प्रवक्ता ने कहा है कि दुर्घटना के पीछे चरमपंथी हाथ होने के कोई सुबूत नहीं मिले हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>