|
रुस में विमान दुर्घटना में 90 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस में मास्को हवाई अड्डे से उड़ान भरनेवाले दो यात्री विमान कुछ ही मिनटों के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें उनमें सवार सभी 90 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई. रुस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने इन दुर्घटनाओं की जाँच सुरक्षा समितियों से करवाने के आदेश दिए हैं. ये दोनों विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने इन दुर्घटनाओं में किसी तोड़फोड़ की संभावना से इनकार किया है हालाँकि इस तरह की ख़बरे हैं कि एक विमान ने दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले अपचालन चेतावनी जारी की थी. रूस की तरफ़ से ऐसी आशंका व्यक्त की गई थी चेचन विद्रोही रविवार को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों से पहले ऐसी कोई तोड़फोड़ की कार्रवाई कर सकते हैं. रूस में वायुयातायात से जुड़े एक सूत्र ने समाचार एजेंसी इंटरफ़ैक्स को बताया, "दो विमानों का एक ही हवाई अड्डे से उड़ने और उनका एक ही साथ राडार से ग़ायब हो जाने से ऐसा लगता है कि ये कार्रवाई सुनियोजित थी". ये हादसे ऐसे समय हुए हैं जब चेचन्या में रविवार को होनेवाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले चेचन विद्रोहियों के किसी हमले का भय प्रकट किया जा रहा था. इसी वर्ष मई में चेचन्या के राष्ट्रपति अहमद कादिरौफ़ की राजधानी ग्रोज़्नी में एक बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी. इस बीच देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए गए हैं. दुर्घटना रूस के दो विमानों ने मास्को के दोमोदेदोवो हवाई अड्डे से उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों के अंतराल से दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गए. एक विमान का मलबा मास्को से लगभग 150 किलोमीटर दूर तुला नाम की जगह पर मिला है जबकि दूसरे के मलबे रोस्तोव ऑन दोन नामक शहर के पास मिले हैं. दोनों विमानों के उड़ान रिकॉर्डर्स बरामद कर लिए गए हैं. इनमें से एक विमान में 42 लोग सवार थे और यह मास्को से 150 किलोमीटर दूर दक्षिण में तुला क्षेत्र में गिरा. दूसरे विमान में 44 लोग थे और कंट्रोल रुम से इसका संपर्क दक्षिणी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन के पास टूटा. राष्ट्रपति पुतिन ने इन दुर्घटनाओं की जाँच सुरक्षा एजेंसी एफ़एसबी से कराने के आदेश दिए हैं जो आमतौर पर उन्हीं मामलों की जाँच करती है जो संदिग्ध होते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||