| रूस के गणराज्य में हमला, कई की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेचन्या से लगे रूस के इंगुशेतिया गणराज्य में हथियारबंद लोगों ने रात भर सरकारी इमारतों, पुलिस चौकियों और सुरक्षा केंद्रों को निशाना बनाते हुए कम से कम 46 लोगों की हत्या कर दी है. इस घटना में लगभग 50 लोग घायल भी हुए हैं. गणराज्य की राजधानी नाज़रान में पुलिस मुख्यालय को आग लगा दी गई और इंगुशेतिया के गृह मंत्री अबूकार कोस्तोयोव के साथ ही उनके एक उप मंत्री की भी हत्या कर दी गई है. सुरक्षा बलों का कहना है कि रात भर चले संघर्ष के बाद उन्होंने हेलिकॉप्टरों की मदद से शहर पर नियंत्रण पा लिया है. ये हमले उस समय हुए हैं जब चेचन विद्रोही नए हमलों की धमकी दे चुके हैं. नाज़रान के अलावा हथियारबंद लोगों ने काराबुलाक शहर और स्लेप्टोव्सकाया के गाँवों को भी निशाना बनाया. इंगुशेतिया के राष्ट्रपति मुरात ज़्याज़िकोव ने रूसी मीडिया से बातचीत में कहा है कि कई लोग मारे गए हैं जिनमें सुरक्षाकर्मी और नागरिक दोनों ही हैं. अधिकारियों के अनुसार हमलों में लगभग 100 लोग शामिल थे और उनके पास ग्रेनेड के साथ ही रॉकेट भी थे. एक अधिकारी ने रूस की इंटरफ़ैक्स समाचार एजेंसी को बताया कि हमले स्थानीय समय के अनुसार रात 11 बजे शुरू हुए. एक स्थानीय निवासी ने बीबीसी के स्टीव रॉज़नबर्ग को बताया कि उन्होंने रात भर हथियारों से गोलीबारी और धमाकों की आवाज़ें सुनीं. पिछले ही सप्ताह एक रेडियो साक्षात्कार में चेचन विद्रोही नेता आसलान मास्खादोव ने कहा था कि उनकी सेनाएँ रणनीति बदलने की तैयारी कर रही हैं. इसके अलावा चेचन्या से लगे एक अन्य प्रांत दागेस्तान में भी गोलीबारी की ख़बर है मगर ये स्पष्ट नहीं हैं कि दोनों घटनाएँ जुड़ी हैं या अलग-अलग. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||