|
कादिरौफ़ का अंतिम संस्कार किया गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूसी गणराज्य चेचन्या के राष्ट्रपति अहमद कादिरौफ़ का उनके पैतृक गाँव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. रविवार को एक बम हमले में कादिरौफ़ की हत्या कर दी गई थी. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा है कि चेचन्या के राष्ट्रपति अहमद कादिरौफ़ की हत्या का बदला लिया जाएगा. उन्होंने चेचन प्रधानमंत्री सर्गेइ अब्रामौफ़ को चेचन्या का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया है. हमले के समय अब्रामौफ़ मास्को में थे और समझा जाता है कि वे स्थिति पर अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ विचार कर रहे हैं. हमले के पीछे चेचन विद्रोही छापामारों का हाथ बताया जा रहा है. सुरक्षा रूस सरकार ने अपने दो वरिष्ठ अधिकारियों को ग्रोज़्नी रवाना कर दिया है जो वहाँ जाकर हालात का जायज़ा लेंगे. चेचन्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रूस की समाचार एजेंसी इतर तास ने गृहमंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि हमले से जुड़े होने के संदेह में पाँच लोगों को पकड़ा गया है. रविवार को नाज़ी जर्मन सेना पर सोवियत संघ की विजय की याद में ग्रोज़्नी में एक समारोह के दौरान विस्फोट हुआ जिसमें राष्ट्रपति कादिरौफ़ मारे गए. मरनेवालों की संख्या के बारे में ठीक पता नहीं चल पा रहा. ये संख्या छह से लेकर 30 तक बताई जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||