|
पेरू में विमान दुर्घटना, 37 लोग मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अमरीकी देश पेरू के आमेज़न इलाक़े में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दुर्घटना में कम-से-कम 37 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों के अनुसार विमान में सवार 52 लोगों को बचा लिया गया है. दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे के पास हुई. विमान संचालक कंपनी तांस(टीएएनएस) ने बताया है कि विमान में चालक दल के आठ लोगों समेत 100 लोग सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737 पेरू की राजधानी लीमा से पुकाल्पा शहर जा रहा था. दुर्घटना के कारण का अभी पक्का पता नहीं चल सका है लेकिन समझा जा रहा है कि शायद विमान ख़राब मौसम में फँस गया था. कारण दुर्घटना में बचे लोगों ने बताया है कि विमान अपने गंतव्य स्थल पर पहुँचने वाला था कि अचानक तूफ़ान के कारण वह बड़े बुरे तरीक़े से हिलने लगा. ऐसे ही एक यात्री यूरी सलास ने कहा,"विमान हिल रहा था और जैसे-जैसे नीचे आ रहा था उसका हिलना बढ़ता जा रहा था. फिर ज़ोर का धक्का लगा और मैंने आँखें बंद कर लीं, फिर आँखें खोली तो सामने आग की लपटें दिखाई दे रही थीं." तांस के एक अधिकारी ने बताया कि तूफ़ान में फँसने के बाद विमान के चालक दल ने आपातकालीन उपाय के तहत उसे एक सड़क पर उतारने की कोशिश की. एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के वक़्त विमान पुकाल्पा हवाई अड्डे से केवल पाँच किलोमीटर दूर था. पुकाल्पा लीमा से 490 किलोमीटर की दूरी पर है. घटनास्थल पर मौजूद राहतकर्मियों ने बताया कि वहाँ बच्चों समेत कई लोगों को शव बिखरे पड़े हैं. इस दुर्घटना के एक हफ़्ते पहले ही वेनेज़ुएला में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सभी 160 यात्री मारे गए थे. 14 अगस्त को साइप्रस का एक जहाज़ भी दर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें 121 यात्रियों की मौत हो गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||