|
ग्रीस में हुई विमान दुर्घटना की जाँच शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्रीस में हुई साइप्रस के यात्री विमान दुर्घटना की जाँच शुरू हो गई है. रविवार को यह विमान एथेंस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और सभी 121 यात्री मारे गए. ग्रीस में 'एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल' के अधिकारियों के अनुसार संकेत मुले हैं कि विमान में तापमान गिर जाने की वजह से दुर्घटना से तत्काल पहले दोनो विमान चालक बेहोश थे. विमान से मोबाइल फ़ोन पर भेजे गए एक टेक्स्ट मैसेज में कहा गया था कि विमानचालक बेहोश हैं और यात्री ठंड से जमे जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इससे पता चलता है कि विमान में ऑक्सीजन सप्लाई या फिर हवा के दबाव की व्यवस्था में बड़ी समस्या पैदा हो गई. पहाड़ी के साथ टकराने के बाद विमान का मलबा एक बड़े क्षेत्र में गिर गया. ग्रीस में इस घटना की जाँच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि विमान के फ़्लाइट डाटा रिकॉर्डर यानी उड़ान के दौरान गतिविधियों का रिकॉर्ड मिल गया है जिससे इस घटना के बारे में जानकारी मिलेगी. लेकिन विमान के कॉकपिट यानी चालक केबिन में आवाज़ों के रिकॉर्डर की अब भी तलाश हो रही है. उधर यात्रियों के चिंतित रिश्तेदार लार्नाका हवाई अड्डे पर एकत्र हो गए और उनका कहना था कि उनके परिजनों के बारे में जानकारी उन्हें कई घंटे के इंतज़ार के बाद दी गई. संपर्क टूटा सुबह हवाई अड्डे पर उतरने को तैयार इस विमान से हवाई अड्डे का संपर्क टूट गया था और उसके बाद वायुसेना के दो विमानों को इसकी सहायता के लिए भेजा गया था. मदद के लिए भेजे गए एफ-16 विमानचालकों का कहना है कि इसके विमानचालकों में से एक अपनी सीट पर लुढ़का देखा गया जबकि दूसरा नज़र नहीं आ रहा था. उसके बाद यह विमान एक पहाड़ से जा टकराया. विमान में सवार एक यात्री ने अपने भाई को भेजे एक मोबाइल टेक्स्ट संदेश में कहा था, "मैं आपसे विदा लेता हूँ. हम सब ठंड से जम रहे हैं". पहले आशंका व्यक्त की जा रही थी कि विमान का अपहरण हो गया है लेकिन ग्रीस के विदेश मंत्रालय ने इनका खंडन कर दिया था. ये हेलियोस एयरलाइन्स का विमान था जिसकी 1999 में साइप्रस की पहली स्वतंत्र विमानसेवा के रूप में स्थापन हुई थी. इसके 737 जेट विमान साइप्रस से लंदन, एथेंस, सोफ़िया, डबलिन और स्ट्रैस्बर्ग जाते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||