|
कोलंबिया का विमान वेनेज़ुएला में गिरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलंबिया की विमान सेवा का एक यात्री विमान वेनेज़ुएला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में कुल 160 लोग सवार थे. विमान पनामा से मार्तिनिक द्वीप जा रहा था. वेनेज़ुएला के गृहमंत्री ने कहा है कि किसी यात्री के बचने की उम्मीद कम है. बताया जा रहा है कि इस विमान के पायलट ने एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल को इंजन ख़राब होने की सूचना दी थी जिसके बाद विमान से संपर्क ख़त्म हो गया. वेनेज़ुएला के गृहमंत्री जेसी चाकोन ने बताया कि वेस्ट कैरिबियन एयरवेज़ के विमान एमडी-80 के पायलट ने दुर्घटना से पहले एक इंजन में ख़राबी की सूचना दी और वेनेज़ुएला के माराकाइबो हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति माँगी थी. मंत्री के अनुसार थोड़ी देर बाद पायलट ने बताया कि विमान का दूसरा इंजन भी बंद हो रहा है और इसके बाद विमान 7000 फ़ीट की ऊँचाई से नीचे गिरने लगा. दुर्घटना
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी थी. बचाव दल के कर्मचारी वेनेज़ुएला के ज़ूलिया प्रांत से घटनास्थल की ओर रवाना किए गए हैं. वेनेज़ुएला के अधिकारियों का कहना है कि वे राहत और बचाव दल को जल्द से जल्द घटनास्थल तक पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं. कोलंबिया की वेस्ट कैरीबियन एयरवेज़ विमान सेवा पाँच साल पहले शुरू हुई थी जिसमें काफ़ी किफ़ायती भाड़े पर यात्रा की जा सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||