|
विमान में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एयर फ्रांस का एक विमान में टोरंटो के हवाई अड्डे पर फिसल गया जिससे उसमें आग लग गई और वह जलकर राख हो गया मगर सौभाग्य से सभी 309 यात्री सही सलामत बच गए. अधिकारियों का कहना है कि एयर बस ए340 में सवार यात्रियों में से 14 को मामूली चोट आई जिनका इलाज कर दिया गया. यह उड़ान संख्या 358 पेरिस से कनाडा के टोरंटो के लिए उड़ी थी लेकिन वहाँ दुर्घटनाग्रस्त हो गई और क़रीब दो घंटे में विमान जलकर राख हो गया. दरअसल जिस समय विमान उतरने की कोशिश कर रहा था तो मौसम ख़राब था और बारिश हो रही थी और विमान हवाई पट्टी पर फिसल गया. विमान के एक यात्री रोएल ब्रेमर का कहना था, "मैं बिल्कुल पीछे बैठा था. मैं बिल्कुल बदहवास भाग रहा था. ज़मीन पर भी कुछ आग नज़र रही थी." एक अन्य यात्री का कहना था कि उसने सोचा कि विमान बिजली की चपेट में आ गया है. विमान एक बाड़ से टकराकर खड्ड में जा गिरा और उसका पिछला हिस्सा बाहर ही रह गया. टोरंटो विमान प्राधिकरण के एक अधिकारी स्टीव शॉ ने बताया कि विमान हवाई पट्टी से क़रीब 200 मीटर बाहर चला गया था. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि विमान में आग लगने से पहले सभी यात्रियों को उसमें से निकाल लिया गया था. विमानन विशेषज्ञ डेविड लीरमाउंट ने बीबीसी से कहा कि एयरबस ए340 की सुरक्षा रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और इस दुर्घटना से पहले उसकी ऐसी कभी दुर्घटना नहीं हुई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||