|
हेलियोस एयरवेज़ के दफ़्तरों पर छापे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साइप्रस की पुलिस ने हेलियोस एयरवेज़ के दफ़्तरों पर छापे मारे हैं. रविवार को हेलियोस एयरवेज़ का एक विमान ग्रीस की राजधानी एथेंस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सभी 121 यात्री मारे गए थे. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस को कुछ दस्तावेज़ों की तलाश है जो आपराधिक जाँच में फ़ायदेमंद साबित हो सकते हैं. उड्डयन विशेषज्ञों और जाँच अधिकारी अभी भी हादसे की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं. विमान दुर्घटना में मारे गए 121 लोगों में से 11 को छोड़कर सभी लोग साइप्रस के रहने वाले थे. इनमें 17 बच्चे भी शामिल थे. आशंका अधिकारियों का ये भी कहना है कि हो सकता है कि ग्रीस के निकट एक पहाड़ी से टकराने से पहले ही छह को छोड़कर बाक़ी सभी यात्री मारे जा चुके हों. हेलियोस एयरवेज़ के अधिकारियों का कहना है कि वे पुलिस की जाँच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. एक बयान में कंपनी ने कहा, "इसका सवाल ही नहीं उठता कि हम अधिकारियों के साथ सहयोग न करें." विमान हादसे के बाद ग्रीस में तीन दिनों के शोक की घोषणा कर दी गई है. मारे गए लोगों में 10 ग्रीस के निवासी भी थे. हेलियोस एयरवेज़ का विमान एथेंस होते हुए प्राग जा रहा था. लेकिन एथेंस पहुँचने से पहले ही इसका संपर्क टूट गया. हादसे की जाँच कर रहे विशेषज्ञों का मानना है कि या तो तकनीकी ख़राबी के कारण केबिन का दबाव कम हो गया या फिर ऑक्सीजन की सप्लाई में रुकावट आ गई. ग्रीस के आंतरिक मामलों के मंत्री प्रोकोपिस पावलोपॉलसक का भी यही कहना है कि ज़्यादातर लोग दुर्घटना होने से पहले ही मारे जा चुके थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||