BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 सितंबर, 2005 को 04:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंडोनेशियाई विमान दुर्घटना में 147 मरे
News image
निजि कंपनी के जैट विमान में 109 यात्री सवार थे
इंडोनेशिया में सुमात्रा टापू के मेदान शहर में एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार कम से कम 100 यात्रियों की मौत हो गई है.

यात्रियों के अलावा 47 अन्य लोग भी मारे गए हैं क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त विमान एक रिहाइशी इलाक़े पर गिरा था.

मंडाला एयरलाइंस के बोइंग 737-200 विमान पर 117 लोग सवार थे.

शहर के हवाईअड़्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान 25 साल पुराना था, लेकिन उसे 2016 तक इस्तेमाल किया जा सकता था.

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम छह यात्री जीवित बच गए हैं.

 उड़ान भरने के बाद विमान ज़ोर से हिलने लगा और फिर अचानक गिर गया
फ़्रैडी इस्माइल, यात्री

एक यात्री ने इंडोनेशिया रोडियो को बताया, "मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा था. उड़ान भरने के बाद विमान ज़ोर से हिलने लगा और फिर अचानक गिर गया."

रिपोर्टों के अनुसार विमान में कई स्थानीय राजनेता भी सफ़र कर रहे थे जिसमें उत्तरी सुमात्रा के गर्वनर भी शामिल थे.

जाँच

इंडोनेशिया ने परिवहन मंत्री ने उसे एक बड़ा हादसा बताया है.राष्ट्रपति सुसीलो बम्बांग युधोयोनो ने दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं.

एक स्थानीय टीवी स्टेशन ने आसपास के घरों को हुए नुक़सान की तस्वीरें दिखाई हैं.

पुलिसकर्मी, चिकित्सक और दमकल दुर्घटनास्थल पर पहुँच गए थे लेकिन आग के चलते मलबे तक नहीं पहुँच पा रहे थे.

इंडोनेशिया की अब तक की सबसे बड़ी विमान दुर्घटना भी 1997 में सुमात्रा में ही हुई थी. उसमें 234 लोग मारे गए थे.

पिछले साल आए सूनामी तूफ़ान में भी सुमात्रा को भारी नुक़सान झेलना पड़ा था. तूफ़ान में क़रीब डेढ़ लाख लोग मारे गए थे और आठ लाख लोग बेघर हो गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>