BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 मई, 2006 को 01:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अर्मेनिया का विमान गिरा, सौ की मौत
एयर अर्नेनिया
जब दुर्घटना हुई तो काफ़ी बारिश हो रही थी
अधिकारियों का कहना है कि अर्मेनिया का एक यात्री विमान अर्मनिया की राजधानी येरेवन से दक्षिणी रुस के शहर सोची जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया है.

सभी 100 यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई गई है.

इसमें विमान चालक दल के आठ सदस्यों के अलावा पाँच बच्चे थे.

अधिकारियों का कहना है कि विमान स्थानीय समय के अनुसार रात कोई सवा दो बजे (ग्रीनविचमान समय के अनुसार रात सवा दस बजे) राडार स्क्रीन पर दिखना बंद हो गया.

रूस के आपात सेवाओं के मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि ब्लैक सी में समुद्र तट से छह किलोमीटर दूर विमान के अवशेष तैरते हुए दिखाई दिए हैं.

आपात सेवाओं के उपमंत्री विक्टर बेल्तसोव का कहना है कि दुर्घटना स्थल पर लाइफ़ जैकेट तो तैरते दिखाई पड़े.

अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

एयरबस 320 अर्माविया एयरलाइन का था.

एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा है कि पहले तो भारी बारिश के कारण विमान को सोची विमानतल पर उतरने की अनुमति नहीं मिली.

उनका कहना है कि बाद में जब अनुमति दी गई तो ऐसा लगता है कि विमान समुद्र में जा गिरा.

दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ईरान में विमान इमारत से टकराया
06 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>