|
ईरान में विमान इमारत से टकराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान की राजधानी तेहरान में एक सैनिक विमान के एक 10 मंज़िला इमारत से टकराने से 128 लोग मारे गए हैं. ये दुर्घटना तब हुई जब ये विमान आपातकालीन उपाय से एक हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान विमान तेहरान के याफ़्ताबाद इलाक़े में एक 10 मंज़िला इमारत से टकराया जिससे बड़ा धमाका हुआ और आग लग गई. ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि इस विमान में सवार 94 यात्रियों के अतिरिक्त चालक दल के सभी सदस्य मारे गए हैं. लगभग 90 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें अधिकतर लोग जलने के कारण घायल हो गए हैं. ईरान के सरकारी टीवी चैनल का कहना है कि सी130 विमान में उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद तकनीकी ख़राबी आ गई थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने विमान को इमारत से टकराने से ठीक पहले देखा था, "मुझे लगा कि यह विमान तो बिल्डिंग से टकराने वाला है तभी वह सचमुच टकरा गया." इमारत तेहरान से बंदरअब्बास जा रहा था, यह ईरानी सेना का विमान था और उसमें कई पत्रकार और फ़ोटोग्राफ़र सवार थे जिन्हें सेना के अधिकारी सैनिक अभ्यास दिखाने ले जा रहे थे. ईरानी वायु सेना के पास काफ़ी पुराने सी-130 विमान हैं जिनमें से कुछ तो 25 वर्ष से भी अधिक पुरानी हैं. हवाई सुरक्षा के मामले में ईरान का रिकॉर्ड दुनिया के बाक़ी देशों के मुकाबले ख़राब रहा है और वहाँ काफ़ी विमान दुर्घटनाएँ होती रहती हैं. लेकिन ईरानी अधिकारियों का कहना है कि अमरीकी प्रतिबंध की वजह से उन्हें विमानों के कलपुर्ज़े नहीं मिलते हैं. 1979 में ईरान में इस्लामी क्रांति के बाद से ईरान के लिए अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सहायता हासिल करना काफ़ी कठिन रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें इंडोनेशियाई विमान दुर्घटना में 147 मरे05 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना पेरू में विमान दुर्घटना, 37 लोग मरे23 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना ग्रीस में हुई विमान दुर्घटना की जाँच जारी15 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अमरीकी जासूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त22 जून, 2005 | पहला पन्ना विमान दुर्घटना के पीछे आतंकवादी:रूस27 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना रुस में विमान दुर्घटना में 90 की मौत25 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना दुनिया की बड़ी विमान दुर्घटनाएँ25 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना दुर्घटना में मैसेडोनिया के राष्ट्रपति की मृत्यु 26 फ़रवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||