|
दुर्घटना में मैसेडोनिया के राष्ट्रपति की मृत्यु | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैसेडोनिया के राष्ट्रपति बोरिस त्राइकोस्की की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. राष्ट्रपति बोरिस त्राइकोस्की का विमान बोस्निया-हर्जेगोविना की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को उनका विमान स्टोलैक शहर के पास लापता हो गया था. आयरिश प्रधानमंत्री बेर्टी एहर्न ने पुष्टि की कि इस दुर्घटना में राष्ट्रपति बोरिस त्राइकोस्की का निधन हो गया है. विमान का मलबा मिल गया है और जाँच कर रहे अधिकारियों के अनुसार विमान पर सवार नौ व्यक्तियों में से कोई भी नहीं बचा है. राष्ट्रपति और उनके सलाहकार निवेश पर एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए बोस्निया-हर्जेगोविना जा रहे थे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पश्चिमी देश राष्ट्रपति बोरिस त्राइकोस्की को एक समर्थक के रूप में देखते थे. एलबेनियाई विद्रोहियों की हिंसक गतिविधियों को समाप्त करने के लिए सन 2001 किए गए शांति समझौते में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||