|
विमान दुर्घटनाग्रस्त, 120 शव बरामद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक रूसी विमान के हवाई अड्डे पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 150 यात्री मारे गए हैं. इसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं. विमान में कुल 192 यात्री और चालक दल के आठ लोग सवार थे. राहतकर्मियों ने अब तक मलबे से 120 लोगों के शव निकाले हैं. दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. सिबिर एयरबस के इस ए-310 विमान ने मॉस्को से उड़ान भरी थी और यह साइबेरिया के इरकुत्स्क हवाई अड्डे पर उतरते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रूसी समाचार माध्यमों का कहना है कि विमान रनवे से फिसल गया और एक इमारत से जा टकराया. इस विमान में 192 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे. अधिकारियों का कहना है कि लगभग 70 लोग घायल हुए हैं. ख़बरों के मुताबिक उतरते वक्त विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और रनवे से उतर गया. उसके बाद विमान एक दीवार से जा टकराया और फिर इसकी टक्कर एक इमारत से हुई.इससे विमान टूट गया और उसमें आग लग गई. दुर्घटना विमान के मलबे से कई यात्रियों को कूदते हुए देखा गया. माना जा रहा है कि इस दुर्घटना में चालक दल के सभी सदस्य मारे गए हैं. ज़्यादातर घायल गंभीर रूप से जल गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि विमान की आग बुझाने में तीन घंटे लगे. अधिकारियों के मुताबिक दो फ़्लाइट रिकॉर्डर बरामद किए गए हैं. इस हवाई अड्डे पर जुलाई, 2001 में भी एक बड़ी दुर्घटना हो चुकी है. उस दौरान एक टीयू-154 विमान उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में विमान में सवार 145 यात्री मारे गए थे. अधिकारियों ने दुर्घटना का ज़िम्मेदार विमान चालक को ठहराया था. उससे पहले दो मई 2001 में आर्मेनियन एयरबस ए320 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 113 लोग मारे गए थे. वर्ष 2004 में भी मॉस्को से रवाना होने के बाद दो विमान एक ही रात को दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इसमें 89 यात्री मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया की बड़ी विमान दुर्घटनाएँ25 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना अर्मेनिया का विमान गिरा, सौ की मौत03 मई, 2006 | पहला पन्ना स्लोवाक सैनिक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 44 मरे20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना विमान दुर्घटना में कई लोग मारे गए10 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना कोलंबिया का विमान वेनेज़ुएला में गिरा16 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||