BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 02 सितंबर, 2006 को 15:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ान विमान दुर्घटना में 14 की मौत
विमान
दुर्घटना दक्षिणी कंधार प्रांत में हुई
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में एक विमान दुर्घटना में उनके 14 कर्मचारी मारे गए हैं.

यह विमान अफ़ग़ानिस्तान में तैनात नैटो सेना का था जो वहाँ तालेबान के ख़िलाफ़ लड़ाई कर रही है.

यह दुर्घटना दक्षिणी प्रांत कंधार में हुई और मारे गए लोगों में ब्रिटेन की रॉयल एयर फ़ोर्स के 12 कर्मचारी, एक रॉयल मरीन और एक सैनिक है.

अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता सेना के एक प्रवक्ता मेजर स्कॉट लूंडी ने कहा, "इस स्तर पर इस दुर्घटना के लिए दुश्मन की कार्रवाई को ज़िम्मेदार नहीं बताया गया है."

मेजर स्कॉट लूंडी ने कहा कि विमान पर दुश्मन के हमले का कोई संकेत नहीं है. वह लड़ाकू विमान नहीं था.

विमान कंधार शहर से लगभग 20 किलोमीटर पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

प्रवक्ता ने कहा, "विमान नैटो के एक मिशन पर था. वह राडार से ग़ायब हो गया और कंधार में एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया."

नैटो सेनाएँ घटनास्थल पर पहुँच गई हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया है कि विमान पर कितने लोग सवार थे.

कंधार में कनाडा का एक बड़ा सैनिक काफ़िला तैनात है.

एक स्थानीय क़बायली व्यक्ति ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि विमान का मलबा खुले मैदान में जल रहा था.

उस क़बायली व्यक्ति ने कहा, "मैं आसमान में तीन या चार हेलीकॉप्टर उड़ते हुए देख सकता हूँ और गठबंधन सेना के सैनिक मौक़े पर पहुँच रहे हैं."

गुरूवार को नीदरलैंड के एक लड़ाकू विमान एफ़-16 का एक पायटलट उस समय मारा गया था जब उसका विमान दक्षिणी प्रांत ग़ज़नी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

अधिकारियों ने कहा था कि ऐसा समझा गया कि वो दुर्घटना थी.

नैटो ने इससे पहले कहा था कि उसकी सेनाओं ने कंधार ज़िले के पंजवई इलाक़े में तालेबान के संदिग्ध लड़ाकों के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान शुरू किया था.

उस अभियान का मक़सद तालेबान लड़ाकों को उस इलाक़े से बाहर निकालना था. उस इलाक़े में महीनों से लड़ाई चल रही है.

वर्ष 2001 में तालेबान का शासन समाप्त होने के बाद से अफ़ग़ानिस्तान में सबसे ज़्यादा हिंसक दौर चल रहा है और ख़ासतौर से दक्षिणी इलाक़ों में ज़्यादा लड़ाई चल रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
हेलमंद में आत्मघाती धमाका, 17 मरे
28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
बम से 12 अफ़ग़ान पुलिसकर्मी मारे गए
17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>