|
अफ़ग़ान विमान दुर्घटना में 14 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में एक विमान दुर्घटना में उनके 14 कर्मचारी मारे गए हैं. यह विमान अफ़ग़ानिस्तान में तैनात नैटो सेना का था जो वहाँ तालेबान के ख़िलाफ़ लड़ाई कर रही है. यह दुर्घटना दक्षिणी प्रांत कंधार में हुई और मारे गए लोगों में ब्रिटेन की रॉयल एयर फ़ोर्स के 12 कर्मचारी, एक रॉयल मरीन और एक सैनिक है. अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता सेना के एक प्रवक्ता मेजर स्कॉट लूंडी ने कहा, "इस स्तर पर इस दुर्घटना के लिए दुश्मन की कार्रवाई को ज़िम्मेदार नहीं बताया गया है." मेजर स्कॉट लूंडी ने कहा कि विमान पर दुश्मन के हमले का कोई संकेत नहीं है. वह लड़ाकू विमान नहीं था. विमान कंधार शहर से लगभग 20 किलोमीटर पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. प्रवक्ता ने कहा, "विमान नैटो के एक मिशन पर था. वह राडार से ग़ायब हो गया और कंधार में एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया." नैटो सेनाएँ घटनास्थल पर पहुँच गई हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया है कि विमान पर कितने लोग सवार थे. कंधार में कनाडा का एक बड़ा सैनिक काफ़िला तैनात है. एक स्थानीय क़बायली व्यक्ति ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि विमान का मलबा खुले मैदान में जल रहा था. उस क़बायली व्यक्ति ने कहा, "मैं आसमान में तीन या चार हेलीकॉप्टर उड़ते हुए देख सकता हूँ और गठबंधन सेना के सैनिक मौक़े पर पहुँच रहे हैं." गुरूवार को नीदरलैंड के एक लड़ाकू विमान एफ़-16 का एक पायटलट उस समय मारा गया था जब उसका विमान दक्षिणी प्रांत ग़ज़नी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अधिकारियों ने कहा था कि ऐसा समझा गया कि वो दुर्घटना थी. नैटो ने इससे पहले कहा था कि उसकी सेनाओं ने कंधार ज़िले के पंजवई इलाक़े में तालेबान के संदिग्ध लड़ाकों के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान शुरू किया था. उस अभियान का मक़सद तालेबान लड़ाकों को उस इलाक़े से बाहर निकालना था. उस इलाक़े में महीनों से लड़ाई चल रही है. वर्ष 2001 में तालेबान का शासन समाप्त होने के बाद से अफ़ग़ानिस्तान में सबसे ज़्यादा हिंसक दौर चल रहा है और ख़ासतौर से दक्षिणी इलाक़ों में ज़्यादा लड़ाई चल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें हेलमंद में आत्मघाती धमाका, 17 मरे28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'बड़ी संख्या में तालेबान चरमपंथी मारे गए'20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ती हिंसा की वजह20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में पाँच सैनिक मारे गए19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पेशावर में धड़ल्ले से बिकती 'जंगी' सीडी 18 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 'आठ चरमपंथी मारे गए'17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बम से 12 अफ़ग़ान पुलिसकर्मी मारे गए17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हालात अब भी ख़राब16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||