BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 जुलाई, 2006 को 08:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'विमान दुर्घटना में सभी यात्रियों की मौत'
विमान
अधिकारियों ने कहा है कि दुर्घटना में कोई यात्री जीवित नहीं बचा है
पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि मुल्तान से लाहौर जा रहा जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था उसमें सवार सभी 45 लोग मारे गए हैं.

मुल्तान के ज़िला समन्वयक अधिकारी इफ़्तेखार बाबर ने एक निजी चैनल को बताया है कि विमान में सवार सभी 41 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की दुर्घटना में मौत हो गई है.

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के कराची मुख्यालय ने बताया है कि ये दुर्घटना विमान के उड़ान भरने के तीन मिनट बाद हुई.

बीबीसी संवाददाता नदीम सईद के मुताबिक उड़ान भरने के बाद
विमान के इंजन में आग लग गई और वो बिजली की तारों से जा टकराया और एक खेत में जा गिरा.

दुर्घटना

राहत और बचाव दल घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

 जब विमान ज़मीन पर गिरा तो धमाके की आवाज़ आई
प्रत्यक्षदर्शी

एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद नदीम ने बताया, "जब विमान ज़मीन पर गिरा तो धमाके की आवाज़ आई."

मुल्तान के अधिकारी इफ़्तेखार बाबर ने बीबीसी को बताया है कि विमान में लाहौर हाई कोर्ट की मुल्तान बेंच के दो जज, पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन का एक वरिष्ठ अधिकारी और पाकिस्तानी सेना के दो वरिष्ठ अधिकारी भी सवार थे.

एएफ़पी ने इफ़्तेखार बाबर के हवाले से कहा है कि विमान दुर्घटना शायद किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुए क्योंकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि उड़ान भरने के बाद उन्होंने विमान में आग की लपटें देखीं थी.

लेकिन साथ ही ये भी कहा गया है कि पक्के तौर पर अभी नहीं बताया जा सकता कि दुर्घटना क्यों हुई.

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के इंजीनियर मंसूर ए राही ने एपी समाचर एंजेसी को बताया कि उड़ान भरने के दो मिनट बाद विमान का क्रंटोल टावर से संपर्क टूट गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>