|
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दस की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में एक सैन्य अभियान के दौरान जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, उसमे सवार सभी 10 सैनिकों की मौत हो गई है. ये दुर्घटना अफ़ग़ानिस्तान की पाकिस्तान से लगी सीमा पर हुई. अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट टमारा लॉंरेंस ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर सवार कोई भी सैनिक इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा. मृतक सैनिक किस देश के नागरिक हैं इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि ये सैनिक तालेबान के ख़िलाफ़ अभियान में शामिल थे. शिनूक हेलीकॉप्टर की ये दुर्घटना शुक्रवार को देर रात काबुल से 240 किलोमीटर दूर कुनार प्रांत में हुई थी. पाकिस्तान की सीमा से लगा कुनार प्रांत पहाड़ी इलाक़ा है और यहीं एक बड़ा अमरीकी अड्डा है. पिछले साल सितंबर में भी अफ़ग़ानिस्तान में एक शिनूक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें पाँच अमरीकियों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीकी फ़ौजें हटें तब रुकेगा हमला'21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी ख़रीद रहे हैं चोरी के पेन-ड्राइव16 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस रॉकेट हमले में छह बच्चों की मौत11 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष में 14 की मौत29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस शिनूक हेलिकॉप्टर गिरा, पाँच की मौत25 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||