BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 जनवरी, 2007 को 14:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विमान का मलबा मिला, 90 यात्री मारे गए
एडम एयर का विमान
विमान में क़रीब 100 लोग सवार थे
रविवार से ही लापता इंडोनेशियाई विमान का मलबा सुलावेसी द्वीप के पहाड़ों पर मिल गया है. अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना में 90 यात्री मारे गए हैं.

विमान कंपनी एडम एयर का बोइंग 737 विमान जावा के सुराबाया से उत्तरी सुलावेसी जा रहा था. उड़ान के दौरान ही विमान के चालक दल का संपर्क नियंत्रण कक्ष से टूट गया.

इस विमान पर 96 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. अधिकारियों का कहना है कि 12 लोग जीवित बच गए हैं लेकिन उनकी स्थिति के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है.

स्थानीय पुलिस प्रमुख कर्नल गेनॉट हरियांतो ने कहा, "विमान पूरी तरह नष्ट हो गया है और कई शव मलबे के आस-पास बिखरे हुए हैं."

जहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वो जगह पश्चिमी सुलावेसी के पोलेवाली शहर से 20 किलोमीटर दूर है. शुरू में ख़राब मौसम के कारण राहत कार्यों में विलंब हुआ था लेकिन अब मौसम साफ हो गया है.

पोलेवाली मंडार क्षेत्र के प्रमुख अली बाल मस्दार ने बताया, "90 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है लेकिन बाकी बचे लोगों के बारे में हमें पता नहीं है. दुर्घटना 700 मीटर ऊँची पहाड़ियों पर हुई."

ख़राब मौसम

बचाव कार्य के प्रभारी नौसेना अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि जब आपात संकेत भेजे गए तब विमान सुलावेसी के जंगलों के ऊपर उड़ान भर रहा था.

उस समय ये विमान 35 हज़ार फ़ीट की ऊँचाई पर उड़ रहा था. पिछले कुछ दिनों के दौरान इस इलाक़े का मौसम काफ़ी ख़राब है. यहाँ तेज़ हवाएँ चल रही हैं और तूफ़ान जैसी स्थिति है.

वायुसेना के विमान और सरकारी हेलीकॉप्टर को बचाव कार्य के लिए तैयार कर दिया गया है लेकिन ख़राब मौसम की वजह से बचाव कार्य रात को स्थगित कर दिया गया था.

ख़राब मौसम के कारण ही जावा तट से कुछ दूर समुद्र में शनिवार को एक यात्री जहाज डूब गया. इस पर 400 लोग सवार थे और इनके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

एडम एयर निजी विमानसेवा कंपनी है. इसने वर्ष 2003 में विमान सेवा में क़दम रखा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
अफ़ग़ान विमान दुर्घटना में 14 की मौत
02 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>