BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 अक्तूबर, 2006 को 19:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यूयॉर्क में विमान इमारत से टकराया
इमारत में आग
विमान के टकराने के बाद इमारत में आग लगी
अमरीका के न्यूयॉर्क शहर की एक बहुमंजिला इमारत की 20 वीं मंजिल से एक छोटा विमान टकराया जिससे इमारत में आग लग गई.

पुलिस का कहना है कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई जिसमें एक बेसबाल खिलाड़ी कॉरी लिडले और दूसरा उनका प्रशिक्षक पायलट शामिल है.

यह विमान अमरीका के बेसबाल खिलाड़ी कॉरी लिडले का था.

न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग का कहना था,'' चरमपंथी कार्रवाई के कोई संकेत नहीं हैं और लगता है कि यह एक दुखद दुर्घटना थी.''

लेकिन इस घटना के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चला है.

हादसे के तुरंत बाद राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को सूचना दी गई और सुरक्षा की दृष्टि से लड़ाकू विमान अमरीकी शहरों के ऊपर चक्कर लगाने लगे.

राहत और बचाव

राहत और बचावकर्मियों ने आसपास के इलाक़े के घेराबंदी कर दी. फ़ायरकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गए और उन्होंने कई मंज़िलों में फैली आग बुझाई. ये 50 मंज़िला इमारत है.

 चरमपंथी कार्रवाई के कोई संकेत नहीं हैं और यह एक दुर्घटना लगती है
माइकल ब्लूमबर्ग, न्यूयॉर्क के मेयर

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान के टकराने के साथ बड़े जोर की आवाज़ हुई और इमारत से मलबा गिरते हुए नज़र आया.

न्यूयॉर्क के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विमान ईस्ट 72 स्ट्रीट पर स्थित आवासीय इमारत की 20 वीं मंज़िल से टकराया था.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि विमान के टकराने के बाद सड़कों पर अफ़रातफ़री मच गई और पुलिस की कारों, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और एम्बुलेंस से सड़कें भर गईं.

संवाददाता का कहना है कि न्यूयॉर्क शहर से उठते काले धुएँ ने पाँच साल पहले 11 सितंबर को हुए हमलों की याद ताज़ा कर दी.

इससे जुड़ी ख़बरें
9/11 हमलों की बरसी पर प्रार्थना सभा
11 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
9/11 के ऑडियो टेप जारी
17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
'9/11 से संबंधित नया वीडियो'
07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
9/11 हमलों का टेलीफ़ोन कॉल विवरण
01 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>