|
न्यूयॉर्क में विमान इमारत से टकराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के न्यूयॉर्क शहर की एक बहुमंजिला इमारत की 20 वीं मंजिल से एक छोटा विमान टकराया जिससे इमारत में आग लग गई. पुलिस का कहना है कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई जिसमें एक बेसबाल खिलाड़ी कॉरी लिडले और दूसरा उनका प्रशिक्षक पायलट शामिल है. यह विमान अमरीका के बेसबाल खिलाड़ी कॉरी लिडले का था. न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग का कहना था,'' चरमपंथी कार्रवाई के कोई संकेत नहीं हैं और लगता है कि यह एक दुखद दुर्घटना थी.'' लेकिन इस घटना के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चला है. हादसे के तुरंत बाद राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को सूचना दी गई और सुरक्षा की दृष्टि से लड़ाकू विमान अमरीकी शहरों के ऊपर चक्कर लगाने लगे. राहत और बचाव राहत और बचावकर्मियों ने आसपास के इलाक़े के घेराबंदी कर दी. फ़ायरकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गए और उन्होंने कई मंज़िलों में फैली आग बुझाई. ये 50 मंज़िला इमारत है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान के टकराने के साथ बड़े जोर की आवाज़ हुई और इमारत से मलबा गिरते हुए नज़र आया. न्यूयॉर्क के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विमान ईस्ट 72 स्ट्रीट पर स्थित आवासीय इमारत की 20 वीं मंज़िल से टकराया था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि विमान के टकराने के बाद सड़कों पर अफ़रातफ़री मच गई और पुलिस की कारों, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और एम्बुलेंस से सड़कें भर गईं. संवाददाता का कहना है कि न्यूयॉर्क शहर से उठते काले धुएँ ने पाँच साल पहले 11 सितंबर को हुए हमलों की याद ताज़ा कर दी. | इससे जुड़ी ख़बरें 9/11 हमलों की बरसी पर प्रार्थना सभा11 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 9/11 के ऑडियो टेप जारी17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना '9/11 से संबंधित नया वीडियो' 07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पेंटागन पर हमले का वीडियो जारी16 मई, 2006 | पहला पन्ना मुसावी को आजीवन क़ैद की सज़ा04 मई, 2006 | पहला पन्ना 9/11 हमलों का टेलीफ़ोन कॉल विवरण01 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||