|
9/11 हमलों की बरसी पर प्रार्थना सभा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका पर ग्यारह सितंबर 2001 को हुए हमलों की चौथी बरसी के मौके पर इन हमलों में मारे गए 2749 लोगों को याद किया जा रहा है. न्यूयॉर्क में घटनास्थल पर प्रार्थना सभा हुई और मृतकों की बहनों और भाइयों ने मारे गए अपने रिश्तेदारों के नाम पढ़कर सुनाए हैं. चार बार मृतकों के सम्मान में मौन रखा गया. पहले तो मौन तब रखा गया जब पहला विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दोनो इमारतों से टकराए थे और फिर जब ये इमारतें गिरी थीं. बीबीसी संवाददाता के अनुसार जैसा कि स्वभाविक ही था, दुख का माहौल था और लोग काफ़ी भावुक थे.
मृतकों के रिश्तेदारों के आँसू निकल पड़े और उन्होंने एक दूसरे को गले लगाया. कई लोग आसमान की ओर देखते नज़र आए. अमरीकी विदेश मंत्री कौंडोलीज़ा राइस ने भी मृतकों के प्रति श्रद्धाँजलि व्यक्त की. न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग और पूर्व मेयर रूडी गुलियानी भी प्रार्थना सभा में मौजूद थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||