|
विमान हादसे में सौ की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नाइजीरिया में मुसलमानों के धार्मिक नेता माने जाने वाले सोकोटो के सुल्तान मोहम्मदू मसीडो समेत क़रीब 100 लोग एक विमान दुर्घटना में मारे गए हैं. राजधानी अबुजा के निकट हुई इस दुर्घटना में सोकोटो के सुल्तान और उनके बेटे समेत कई वरिष्ठ राजनेता मारे गए हैं. दुर्घटना में कुछ लोग ज़िंदा बच गए हैं लेकिन वे घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाइजीरिया के सरकारी रेडियो ने बताया है कि यह विमान उड़ान भरने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एविएशन डेवलपमेंट कंपनी (एडीसी) का यह विमान सोकोटो जा रहा था. पिछले एक साल में यह नाइजीरिया में तीसरी बड़ी विमान दुर्घटना है. नाइजीरिया से बीबीसी संवाददाता एलेक्स लास्ट का कहना है कि अबुजा हवाई अड्डे से कुछ ही दूरी पर विमान का मलबा बिखरा पड़ा है. कई राजनयिकों की मौत सोकोटो राज्य के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि इस विमान हादसे में सुल्तान मोहम्मदू मसीडो और उनके बेटे के अलावा उप राज्यपाल, शिक्षा आयुक्त और एक अन्य सीनेटर भी मारे गए हैं.
राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहिम फ़ैरिनलोय ने बताया, "अबुजा के बाहरी इलाक़े में यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया." राष्ट्रपति ओलूसेगान ओबासांजो ने इस विमान दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति भवन की एक प्रवक्ता ओलूरेमी ओयो ने बताया कि राष्ट्रपति ने दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं. पिछले साल भी नाइजीरिया में दो विमान दुर्घटनाएँ हुई थी. जिसमें कम से कम 200 लोग मारे गए थे. नाइजीरिया में विमानों की सुरक्षा पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. पिछले साल विमान दुर्घटनाओं के बाद निजी विमान सेवा के कई विमानों की उड़ान रोक दी गई थी और सुरक्षा जाँच नियमित कर दी गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें विमान दुर्घटना में कई लोग मारे गए10 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना विमान दुर्घटना में सभी यात्री मारे गए23 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना नाइजीरिया में 16 की मौत18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना तेल पाइपलाइन में धमाका, 150 मरे12 मई, 2006 | पहला पन्ना नाइजीरिया में पशुओं को पकड़ा जाएगा29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना तेल की कीमतों पर नाइजीरिया में हड़ताल11 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना परमाणु मसले पर नाइजीरिया का खंडन05 मार्च, 2004 | पहला पन्ना नाइजीरिया में बाग़ी संघर्ष विराम को राज़ी02 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||