|
नाइजीरिया में 16 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी नाइजीरिया में पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 16 लोग मारे गए हैं. दंगाइयों ने कई चर्च जला दिए. मृतकों में से अधिकतर बोर्नो प्रांत के हैं. बोर्नो के माइदुगुरि शहर में जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की तो वे हिंसा पर उतारू हो गए. दंगाइयों ने अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के लोगों पर हमला किया और कुछ गिरिजाघरों को आग लगा दी. एक स्थानीय निवासी रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया, "कम से कम 10 चर्चों, कुछ होटलों और 20 दुकानों को आग लगा दी गई. प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों को भी फूंक दिया." इसी तरह समाचार एजेंसी एपी को एक स्थानीय निवासी ने टेलीफ़ोन पर बताया, "मरने वालों में अधिकतर ईसाई हैं जिन्हें पीट-पीटकर मार डाला गया." गिरफ़्तारियाँ माइदुगुरि में 15 लोगों की मौत हुई है डबकि एक अन्य व्यक्ति कातसिना शहर में मारा गया. पुलिस के अनुसार माइदुगुरि शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. पुलिस ने माइदुगुरि में 115 लोगों को हिरासत में लिया है जबकि कातसिना में 105 गिरफ़्तारियाँ हुई हैं. नाइजीरिया में विवादित कार्टूनों के ख़िलाफ़ यह पहला हिंसक प्रदर्शन था. उल्लेखनीय है नाइजीरिया में मुसलमानों और ईसाइयों की आबादी बराबर-बराबर है. उत्तरी नाइजीरिया मुस्लिम बहुल है और वहाँ के ईसाई डेनमार्क में पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों के प्रकाशन की निंदा करने वालों में सबसे आगे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें कार्टून मामले में मंत्री का इस्तीफ़ा18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना लीबिया में कार्टून विवाद में 10 की मौत17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना यूरोपीय संसद में कार्टून मुद्दे पर बहस15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इंडोनेशिया ने डेनमार्क की आलोचना की12 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना डेनमार्क की अपने नागरिकों को चेतावनी12 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ्रेंच अख़बारों के ख़िलाफ़ मुक़दमा11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना डेनमार्क ने सीरिया से राजनयिक बुलाए11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||