|
फ्रेंच अख़बारों के ख़िलाफ़ मुक़दमा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस के कुछ शीर्ष मुस्लिम संगठनों ने उन अख़बारों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने का फ़ैसला किया है जिन्होंने इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद का मखौल उड़ाने वाले कार्टून छापे थे. फ्रेंच मुस्लिम आस्था परिषद ने कहा है कि वह क़ानून सलाह लेने के बाद क़ानूनी कार्रवाई कर रही है. परिषद के वकील मायतरे हफ़ीज़ ने कहा कि मुक़दमे की विवरण जल्दी ही तैयार किया जाएगा. उन्होंने इस बारे में ज़्यादा विवरण नहीं दिया. ग़ौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद का उपहास करने वाले 12 कार्टून 30 सितंबर 2005 को डेनमार्क के एक अख़बार ने प्रकाशित किए थे. फ्रांस के पाँच अख़बारों ने भी समर्थन में वो कार्टून फ़रवरी के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित किए, जिसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. फ्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने कार्टूनों को फिर से प्रकाशित करने के फ़ैसले को उकसाने वाली कार्रवाई बताया है. फ्रेंच मुस्लिम आस्था परिषद ने अपने संबंद्ध गुटों और वकीलों की एक बंद कमरे में हुई बैठक के बाद उस अख़बार के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने का फ़ैसला किया जिसने कार्टून छापे थे. यह परिषद फ्रांस के क़रीब पचास लाख मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करती है. हालाँकि परिषद की उम्र अभी सिर्फ़ तीन साल की ही है इसलिए वह ख़ुद मुक़दमा नहीं कर सकती. अपेक्षा की जा रही है कि आस्था परिषद से जो संगठन जुड़े हुए हैं जिनकी उम्र पाँच साल से ज़्यादा है वे संगठन परिषद की तरफ़ से यह क़ानूनी कार्रवाई करेंगे. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस मुक़दमे में कितने अख़बारों को प्रतिवादी बनाया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान में हिंसक प्रदर्शन, मंत्री का इस्तीफ़ा06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में डेनमार्क का दूतावास जलाया गया05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'हमले के लिए सीरिया ज़िम्मेदार'05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना सीरिया में डेनमार्क-नॉर्वे के दूतावास को जलाया04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना चित्रों के बारे में इस्लाम की राय03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अमरीका-ब्रिटेन ने अख़बारों की निंदा की03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||