|
कार्टून मामले में मंत्री का इस्तीफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के जिस मंत्री रोबर्तो कैल्देरोली ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों वाली टी-शर्ट पहनकर मुसलमानों को नाराज़ कर दिया था, उन्होंने शनिवार को इस्तीफ़ा दे दिया. उनके इस टी-शर्ट पहनने के बाद लीबिया में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे और प्रदर्शनकारियों ने इटली के दूतावास पर हमला करने की कोशिश की थी. लीबिया में हुई उन झड़पों में दस लोगों की मौत हो गई थी और अनेक घायल हुए थे. इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने भी रोबर्तो कैल्देरोली से इस्तीफ़ा देने का आग्रह किया था लेकिन रोबर्तो कैल्देरोली ने कहा कि उन्होंने ख़ुद ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दिया है, न कि सरकार की माँग पर. सितंबर 2005 में डेनमार्क के एक अख़बार में पैगंबर मोहम्मद का मखौल उड़ाने वाले कुछ कार्टून छापे थे जिन पर मुसलमानों में भारी नाराज़गी है और अनेक देशों में प्रदर्शन हुए हैं. रोबर्तो कैल्देरोली इटली की नोर्दर्न लीग पार्टी के नेता हैं और इस पार्टी को उन लोगों के ख़िलाफ़ माना जाता है जो कहीं और से आकर इटली में बसना चाहते हैं. रोबर्तो कैल्देरोली ने कहा, "मैं उन शर्मनाक अटकलों को और आगे बढ़ने की इजाज़त नहीं दे सकता जो मेरे और नोरदर्न लीग ख़िलाफ़ सरकार के लोगों की तरफ़ से लगाई जा रही हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें हिंसक प्रदर्शन में तीन मारे गए15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस यूरोपीय संसद में कार्टून मुद्दे पर बहस15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हिंसक प्रदर्शन में दो लोग मारे गए14 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली और भोपाल में विरोध प्रदर्शन10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस चार अफ़ग़ान प्रदर्शनकारी मारे गए08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका का ईरान और सीरिया पर आरोप08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||