|
दिल्ली और भोपाल में विरोध प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोप के अख़बारों में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापे जाने से नाराज़ लोगों ने भारत की राजधानी दिल्ली और मध्यप्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को विरोध रैली आयोजित की. कार्टून छापे जाने के विरोध में भारत की राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हुआ. वहीं भोपाल में भी जुमे की नमाज़ के फ़ौरन बाद मुस्लिम समुदाय के लोग इक़बाल मैदान में एकत्रित हुए. करीब दस हज़ार की इस भीड़ ने नारेबाज़ी नहीं की बल्कि इन लोगों ने अपना विरोध बैनरों और पोस्टरों के ज़रिए प्रकट किया जिसमें इस्लाम के विरूद्ध सारी गतिविधियों को रोकने को कहा गया. इन बैनरों में इसराइल, अमरीका, ब्रिटेन और डेनमार्क को आगाह भी किया गया. भोपाल में धार्मिक गुरूओं ने रैली में आए लोगों से अपील की थी कि वे रैली में शांति बनाए रखें क्योंकि इस्लाम शांति की कामना करने वाला मज़हब है. रैली में आए लोगों का कहना था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ ये कतई नहीं कि आप किसी को गाली दें. भोपाल में रैली में आए एक व्यक्ति ने कहा कि समाचार माध्यम किसी न किसी बहाने कार्टूनों को छाप रहे हैं या प्रसारित कर रहे हैं और हम इसका विरोध करते हैं. रैली में आए कुछ लोगों ने कार्टून विवाद को पश्चिमी देशों के उत्पादों के बहिष्कार से भी जोड़ने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों की इस भीड़ ने बाद में मध्यप्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा. पैंगबर मोहम्मद के कार्टून डेनमार्क के एक अख़बार ज्यूलैंड पोस्ट में पिछले साल प्रकाशित किया गए थे. इन कार्टूनों को छापने के विरोध में दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अंतुले कार्टून के लिए सज़ा के पक्ष में09 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'इस्लाम और पश्चिम के बीच गहरी खाई'10 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना डेनमार्क ने कुछ इमामों से रिश्ता तोड़ा09 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून छापे जाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी09 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान, डेनमार्क के बीच आरोप-प्रत्यारोप07 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||