BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 फ़रवरी, 2006 को 10:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'इस्लाम और पश्चिम के बीच गहरी खाई'
मलेशिया के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बदावी
एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बदावी खुलकर बोले
मलेशिया के प्रधानमंत्री का कहना है कि इस्लाम और पश्चिमी देशों के बीच खाई बहुत गहरी हो गई है जो पश्चिमी देशों की विदेश नीति के कारण और गहरा रही है.

प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बदावी का कहना है कि बहुत सारे पश्चिमी लोग मुसलमानों को आतंकवादी समझते हैं.

लेकिन उन्होंने मुस्लिम जगत से अपील की कि सभी पश्चिमी देशों को एक ही पलड़े में रखकर उनकी आलोचना करने से मुसलमानों को बचना चाहिए.

बदावी का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि दुनिया भर में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन जारी हैं.

 पश्चिमी देशों के लोग सोचते हैं कि ओसामा बिन लादेन इस्लाम धर्म और उसके अनुयायियों के प्रवक्ता हैं और सारे मुसलमान उनसे सहमत हैं
मलेशिया के प्रधानमंत्री

इस वर्ष मलेशिया इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी का अध्यक्ष है इसलिए उनके इस बयान को अधिक महत्व दिया जा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका से लेकर भारत तक, दुनिया के हर कोने में मुसलमानों ने अपना विरोध प्रकट किया है, अफ़ग़ानिस्तान और सोमालिया में पुलिस फ़ायरिंग में कुल मिलाकर 12 लोग मारे जा चुके हैं.

राजधानी कुआलालुम्पुर में एक अंतररराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बदावी ने कहा कि इस्लाम और पश्चिम दोनों को एक दूसरे की विकृत छवि पेश करने से बचना चाहिए.

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को चाहिए कि वे चरमपंथ को रोकें और उदारवाद को बढ़ावा दें.

उन्होंने कहा, "पश्चिमी देशों के लोग सोचते हैं कि ओसामा बिन लादेन इस्लाम धर्म और उसके अनुयायियों के प्रवक्ता हैं और सारे मुसलमान उनसे सहमत हैं."

साथ ही बदावी ने ये भी कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि इस्लाम और मुसलमानों को पश्चिमी समाज में बुरी नज़र से देखा जाता है और उनकी विकृत छवि पेश की जाती है."

मगर उन्होंने आगाह किया, "मुसलमानों को चाहिए कि वे ईसाइयों, यहूदियों और पश्चिमी देशों की बिना कारण निंदा करने से बचें."

लाहौर में प्रदर्शनवीडियोः हिंसक प्रदर्शन
हज़रत मोहम्मद के कार्टून के विरोध में प्रदर्शनों का दौर जारी है. देखें वीडियो.
सीरिया में प्रदर्शनवीडियोः दमिश्क में रोष
सीरिया में डेनमार्क और नॉर्वे के दूतावासों पर हुए हमले के वीडियो चित्र.
क्या कहता है इस्लाम?
क़ुरान और हदीस में क्या लिखा है पैगंबर की तस्वीरें बनाने के बारे में?
इससे जुड़ी ख़बरें
'हमले के लिए सीरिया ज़िम्मेदार'
05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
चित्रों के बारे में इस्लाम की राय
03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>