|
'इस्लाम और पश्चिम के बीच गहरी खाई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया के प्रधानमंत्री का कहना है कि इस्लाम और पश्चिमी देशों के बीच खाई बहुत गहरी हो गई है जो पश्चिमी देशों की विदेश नीति के कारण और गहरा रही है. प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बदावी का कहना है कि बहुत सारे पश्चिमी लोग मुसलमानों को आतंकवादी समझते हैं. लेकिन उन्होंने मुस्लिम जगत से अपील की कि सभी पश्चिमी देशों को एक ही पलड़े में रखकर उनकी आलोचना करने से मुसलमानों को बचना चाहिए. बदावी का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि दुनिया भर में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन जारी हैं. इस वर्ष मलेशिया इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी का अध्यक्ष है इसलिए उनके इस बयान को अधिक महत्व दिया जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका से लेकर भारत तक, दुनिया के हर कोने में मुसलमानों ने अपना विरोध प्रकट किया है, अफ़ग़ानिस्तान और सोमालिया में पुलिस फ़ायरिंग में कुल मिलाकर 12 लोग मारे जा चुके हैं. राजधानी कुआलालुम्पुर में एक अंतररराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बदावी ने कहा कि इस्लाम और पश्चिम दोनों को एक दूसरे की विकृत छवि पेश करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को चाहिए कि वे चरमपंथ को रोकें और उदारवाद को बढ़ावा दें. उन्होंने कहा, "पश्चिमी देशों के लोग सोचते हैं कि ओसामा बिन लादेन इस्लाम धर्म और उसके अनुयायियों के प्रवक्ता हैं और सारे मुसलमान उनसे सहमत हैं." साथ ही बदावी ने ये भी कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि इस्लाम और मुसलमानों को पश्चिमी समाज में बुरी नज़र से देखा जाता है और उनकी विकृत छवि पेश की जाती है." मगर उन्होंने आगाह किया, "मुसलमानों को चाहिए कि वे ईसाइयों, यहूदियों और पश्चिमी देशों की बिना कारण निंदा करने से बचें." |
इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान में हिंसक प्रदर्शन, मंत्री का इस्तीफ़ा06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में डेनमार्क का दूतावास जलाया गया05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'हमले के लिए सीरिया ज़िम्मेदार'05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना सीरिया में डेनमार्क-नॉर्वे के दूतावास को जलाया04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना चित्रों के बारे में इस्लाम की राय03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अमरीका-ब्रिटेन ने अख़बारों की निंदा की03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||