BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 फ़रवरी, 2006 को 15:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कार्टून छापे जाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी
प्रदर्शनकारी
मोहम्मद पैंगबर के कार्टून छापे जाने के विरोध में लेबनान में अशूरा के मौके पर प्रदर्शन किया है
कई यूरोपीय देशों में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापे जाने के विरोध में दुनिया भर में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है.

लेबनान की राजधानी बेरुत में अशूरा के मौक़े पर निकाले गए जुलूस को लोगों ने विरोध प्रदर्शन में तब्दील कर दिया.

चरमपंथी गुट हिज़बुल्ला के नेता हसन नसरल्ला ने लोगों से कहा कि जब तक पैगंबर मोहम्मद का अपमान किए जाने पर यूरोप में रोक नहीं लगाई जाती विरोध प्रदर्शन जारी रहने चाहिए.

उधर दक्षिण अफ़्रीका में केप टाउन में हज़ारों मुसलमानों ने शहर में मार्च किया और कार्टून छापने के लिए डेनमार्क से माफ़ी माँगने के लिए कहा.

एशिया

मलेशिया में भी एक स्थानीय अख़बार ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापे हैं जिसके बाद वहाँ की कैबिनेट ने अख़बार की छपाई निलंबित कर दी है.

इस अख़बार में पिछले शनिवार को विवादित कार्टून छापे गए थे जिसके बाद अख़बार ने मुसलमानों से माफ़ी माँगी थी. अख़बार में काम करने वाले अंशकालिक ड्यूटी संपादक को पद से हटा दिया गया है.

आपराधिक मामला दर्ज करने के फ़ैसले से पहले पुलिस अख़बार के संपादकीय स्टाफ़ से बात कर रही है.

मलेशिया के प्रधानमंत्री अबदुल्ला बदवई ने अख़बार में कार्टून छापे जाने की आलोचना की है और लोगों से शांत रहने के लिए कहा है.

इंडोनेशिया में भी कार्टून छापे जाने के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं.

इसके बाद इंडोनेशिया ने उसके यहाँ डेनमार्क के ख़िलाफ़ होने वाला बैडमिंटन मैच रद्द कर दिया है.

इंडोनेशिया ने कहा है कि वो डेनमार्क के खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता.

इस बीच नेटो देशों के रक्षा मंत्री सिसली में अनौपचारिक बातचीत कर रहे हैं. कार्टून विवाद के बाद अफ़ग़ानिस्तान में नेटो सैनिकों पर हुए हमले हुए हैं. नेटो मंत्रियों की बैठक में सुरक्षा मामले पर बातचीत होगी.

लेबनान और सीरिया में डेनमार्क के दूतावासों पर भी हमले हो चुके हैं.

पैगंबर मोहम्मद के कार्टून सबसे पहले डेनमार्क के एक अख़बार में छापे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका का ईरान और सीरिया पर आरोप
08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
चित्रों के बारे में इस्लाम की राय
03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>