|
हिंसक प्रदर्शन में तीन मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पैंगंबर मोहम्मद के कार्टूनों के विरोध में जारी प्रदर्शनों के दौरान बुधवार को भी हिंसक घटनाएँ हुई हैं जिनमें तीन लोग मारे गए हैं और सौ से ज़्यादा घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि सूबा सरहद में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने पेशावर और अन्य शहरों में दुकानों और बैंकों पर अपना गुस्सा निकाला है. उधर पंजाब प्रांत में सरकार ने प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. मंगलवार को पंजाब प्रांत में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पंजाब असेंबली, अमरीकी रेस्तरां, बैंकों समेत कई इमारतों को निशाना बनाया गया था और दो लोग मारे गए थे जबकि लगभग चालीस लोग घायल हुए थे. पूरे दिन लाहौर में प्रदर्शन, हिंसा और पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें होती रहीं. पेशावर, टांक में हिंसा इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास का कहना है कि विरोध प्रदर्शन अब भी ज़ोरों पर हैं और देश के कई हिस्सों में फैलते जा रहे हैं.
बुधवार को अधिकारियों के अनुसार धार्मिक दलों से संबंधित सैकड़ों सदस्यों ने पेशावर में पश्चिमी देशों की निंदा की और माँग उठाई कि पाकिस्तान में डेनमार्क के राजदूत को देश से निकाल दिया जाए. शहर के बीचोंबीच हो रहे प्रदर्शनों के दौरान कुछ व्यवसायिक इमारतों को निशाना बनाना शुरु किया और नॉर्वे की एक मोबाइल कंपनी के दफ़्तर को विशेष तौर पर निशाना बनाया गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया. वहाँ प्रदर्शनकारियों ने हवा में गोलियाँ चलाईं जिसके दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति तब मारा गया जब बिजली का तार उस पर गिरा. ईरान की सीमा से सटे हुए टांक नगर में तब हिंसा भड़की जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दुकानों और व्यवसायिक संस्थानों को बलपूर्वक बंद करवाए जाने पर प्रदर्शनकारियों को रोका. जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने गोलियाँ चलानी शुरु कर दीं तो एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. वीडियों और सीडी बेचने वाली बीस दुकानों को भी आग लगा दी गई. पंजाब समेत पाकिस्तान के कई शहरों में बड़े प्रदर्शन हुए हैं और लाहौर में छात्रों के एक प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में पंजाब विश्वविद्यालय का एक कर्मचारी मारा गया है. दूसरी ओर इस्लामाबाद में कूटनयिकों और दूतावासों को निशाना बनाने की मंगलवार को हुई कोशिश के बाद वहाँ सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका का ईरान और सीरिया पर आरोप08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून छापे जाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी09 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना दिल्ली और भोपाल में विरोध प्रदर्शन10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस इंडोनेशिया ने डेनमार्क की आलोचना की12 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'इस्लाम और पश्चिम के बीच गहरी खाई'10 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||