|
डेनमार्क की अपने नागरिकों को चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डेनमार्क सरकार ने इंडोनेशिया में अपने नागरिकों को आगाह किया है कि वे वहाँ से चले आएँ क्योंकि पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों के विरोध के माहौल में उनके लिए भारी ख़तरा है. डेनमार्क ने कार्टून मामले में विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए ईरान, इंडोनेशिया और सीरिया से अपने राजनयिक वापस बुला लिए हैं और दूतावास अस्थाई तौर पर बंद कर दिए गए हैं. डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ख़ुफ़िया रिपोर्टों में बताया गया है कि एक चरमपंथी गुट इंडोनेशिया में डेनमार्क के हितों और लोगों को निशाना बना सकते हैं. इंडोनेशिया में दुनिया में सबसे ज़्यादा मुसलमान रहते हैं. डेनमार्क के अधिकारियों ने कहा है कि इंडोनेशिया के पूर्वी इलाक़े जावा में डेनमार्क के नागरिकों के लिए ज़्यादा ख़तरा है लेकिन यह ख़तरा और इलाकों में भी फैल सकता है जिनमें बाली भी शामिल है. डेनमार्क ने मुस्लिम देशों में अपने नागरिकों के लिए अभी तक जो चेतावनी जारी की हैं उनमें यह अभी तक की सबसे गंभीर चेतावनी है. हालाँकि पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों के विरोध में जहाँ भी विरोध हुए हैं उनमें डेनमार्क के किसी नागरिक को अभी कोई नुक़सान नहीं हुआ है. डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने इंडोनेशिया में रहने वाले अपने नागरिकों से कहा है कि वे तुरंत वहाँ से निकल जाएँ क्योंकि उनके लिए बहुत ख़तरा है. दूतावास बंद डेनमार्क ने इंडोनेशिया, ईरान और सीरिया से अपने राजनयिक यह कहते हुए वापिस बुला लिए थे कि उनकी सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा हो गया था. इन देशों में डेनमार्क के दूतावास अस्थाई तौर पर बंद कर दिए गए हैं.
डेनमार्क के विदेश मंत्रालय के अनुसार ईरान में डेनमार्क के दूतावास का काम अस्थाई तौर पर फ़िनलैंड का दूतावास देखेगा और इंडोनेशिया में यह काम डच दूतावास देखेगा. डेनमार्क ने शुक्रवार को सीरिया में अपने राजनयिकों को यह कहते हुए वापस बुला लिया था कि वहाँ उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती. डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में उनका दूतावास अस्थाई तौर पर बंद रहेगा क्योंकि सीरिया सरकार ने दूतावास की सुरक्षा घटाकर काफ़ी निचले स्तर पर कर दी है. दमिश्क में डेनमार्क के दूतावास पर एक सप्ताह पहले पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हमला किया गया था. उसके बाद से डेनमार्क और सीरिया के बीच संबंधों में तनाव आ गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'इस्लाम और पश्चिम के बीच गहरी खाई'10 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में हिंसक प्रदर्शन, मंत्री का इस्तीफ़ा06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में डेनमार्क का दूतावास जलाया गया05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना सीरिया में डेनमार्क-नॉर्वे के दूतावास को जलाया04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अमरीका-ब्रिटेन ने अख़बारों की निंदा की03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||