|
तेल पाइपलाइन में धमाका, 150 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नाइजीरिया की पुलिस का कहना है कि लागोस शहर के पास तेल पाईपलाईन में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 150 लोगों की मौत हो गई है. यह धमाका इतना बड़ा था कि 20 मीटर व्यास का आग और धुएं का एक गोला बन गया. जहां यह धमाका हुआ वहां जली हुई लाशों और मलबे के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा था . राहत कार्य रोक दिया गया है और अब मृतकों को सामूहिक रुप से दफना दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की सही संख्या का पता कुछ समय के बाद ही चल सकेगा. कहा जा रहा है कि उच्च दाब वाले पाईपलाईन से कई लोग गैस निकालने की कोशिश में भीड़ लगाकर खड़े थे और चोरी के दौरान यह धमाका हुआ. नाईजीरिया में पिछले कुछ वर्षों में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं. नाईजीरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता फेमी फानी कायोडे ने बीबीसी से कहा है कि ये दुखद है कि लोग इन ख़तरों के बारे में दी जा रही चेतावनियों की अनदेखी कर रहे हैं. 'तेल चोरों की करतूत' रेडक्रॉस के अनुसार विस्फोट का कारण तेल चोरी हो सकता है. नाइजीरिया में रेड क्रॉस के महासचिव अबिदुन ओरेबियी ने कहा, "हमने पाया है कि लोगों ने पाइपलाइन में छेद कर दिए थे. वे वहाँ तेल की चोरी कर रहे थे." उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल से तेल जमा करने के 500 डब्बे भी बरामद हुए हैं. लागोस में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ऐसा कई बार हुआ है जब लोगों ने तेलपाइप से छेड़छाड़ की और विस्फोट होने से उनकी जानें गईं. | इससे जुड़ी ख़बरें नाईजीरिया से ठोस कार्रवाई का आग्रह11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना विमान दुर्घटना में कई लोग मारे गए10 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना नाइज़ीरिया में बर्ड फ़्लू को लेकर चिंता09 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना नाइजीरिया में 16 की मौत18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||