|
नाईजीरिया से ठोस कार्रवाई का आग्रह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र ने नाईजीरिया से आग्रह किया है कि वह बर्ड फ्लू के ख़तरनाक वायरस एच5एन1 को और फैलने से रोकने के लिए तुरंत ठोस क़दम उठाए. संयुक्त राष्ट्र की दो विश्व संस्थाओं ने कहा है कि नाईजीरिया की सरकार को बर्ड फ्लू से प्रभावित पक्षियों के व्यापार को रोकना होगा और साथ ही वायरस पर क़ाबू पाने के लिए भी ठोस प्रयास करने होंगे. नाईजीरिया के अधिकारियों ने पुष्टि है कि तीन राज्यों में पक्षियों को बर्ड फ्लू का ख़तरनाक वायरस एच5एन1 प्रभावित कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन और पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य से संबंधित विश्व संगठन ने नाईजीरिया के पड़ोसी बेनिन, कैमरून, चाड, घाना और नाईजर से अपनी सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने को कहा है. इन दोनों एजेंसियों ने कहा है कि वह नाईजीरिया में स्थिति का जायज़ा लेने के लिए जल्दी ही अपना मिशन भेजेंगी. अफ़्रीका में बर्ड फ़्लू वायरस फैलने की पुष्टि के बाद संयुक्त राष्ट्र ने आशंका व्यक्त की थी कि हो सकता है नाइज़ीरिया में बर्ड फ़्लू का वायरस एक महीने से फैल रहा हो. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर यान स्लिनगेनबर्ग ने बीबीसी को बताया कि इस बीमारी के बारे में सबसे पहले 10 जनवरी को जानकारी मिली थी. लेकिन बर्ड फ़्लू के वायरस की पुष्टि बुधवार को इटली के वैज्ञानिकों ने की. उन्होंने कहा कि नाइज़ीरिया में स्थिति तेज़ी से बदल रही है और पूरी स्थिति सामने आने में कई दिन लग सकते हैं. शुक्रवार को भी देश के उत्तरी हिस्से में तीन और क्षेत्रों में पक्षियों में एच5एन1 वायरस के फैलने की पुष्टि की गई. | इससे जुड़ी ख़बरें नाइज़ीरिया में बर्ड फ़्लू को लेकर चिंता09 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'अफ़्रीका में भी बर्ड फ़्लू का मामला'08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में बर्ड फ़्लू से मौत की पुष्टि30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू से निपटने के लिए मदद18 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू कोष के लिए संयुक्त पहल17 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'तुर्की में महामारी बन सकता है बर्ड फ़्लू'11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ़्लू से दो और मौतों की पुष्टि11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना तुर्की में बर्ड फ़्लू फैला, रोकथाम के प्रयास तेज़09 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||