|
बर्ड फ़्लू कोष के लिए संयुक्त पहल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक ने बर्ड फ़्लू से निपटने के लिए एक अरब डॉलर से ज़्यादा राशि इकट्ठा करने की योजना बनाई है. चीन का राजधानी बीजिंग में मंगलवार से दाता देशों का एक महत्वपूर्ण सम्मेलन हो रहा है. इसमें पूर्वी एशिया से यूरोप तक पहुँच गए बर्ड फ़्लू से निपटने के लिए पैसा इकट्ठा करने पर विचार होगा. जुटाई गई राशि से बर्ड फ़्लू से प्रभावित विकासशील देशों में स्वास्थ्य और पशु-पक्षी चिकित्सा संबंधी सुविधाओं में सुधार पर ख़र्च किया जाएगा. अभी तक बर्ड फ़्लू के कारण 80 लोग मारे जा चुके हैं और लाखों मुर्ग़ियों को मार दिया गया है. विश्व बैंक के डेविड नबैरो ने बताया कि बर्ड फ़्लू बीमारी के मनुष्य में फैलने की आशंका को देखते हुए एक अरब डॉलर की राशि कम ही है. उम्मीद संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी का कहना है कि कुछ देश अपने यहाँ बर्ड फ़्लू की मौजूदगी को छिपा रहे हैं. इस बीच तुर्की के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि रविवार को एक लड़की की एच5एन1 वायरस से मौत हो गई. बीजिंग में मौजूद विश्व बैंक के एक अधिकारी जिम एडम्स ने उम्मीद जताई कि एक अरब डॉलर की राशि इकट्ठा करने का लक्ष्य इस बैठक में पूरा हो जाएगा. बीजिंग से बीबीसी संवाददाता लुईज़ा लिम ने कहा कि कोष इकट्ठा करना उतनी बड़ी समस्या नहीं, जितनी बर्ड फ़्लू से निपटने में निचले स्तर पर आ रही मुश्किलों के कारण है. उनका कहना है कि कई बार स्थानीय किसान अपने कामकाज के तरीक़ों में बदलाव लाना नहीं चाहते और सरकारें भी कई बार पक्षियों को मारने के कार्यक्रम को ठीक से नहीं चला पाती. लेकिन जानकारों ने चेतावनी दी है कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो इससे निपटने में आने वाला ख़र्च ज़्यादा हो सकता है. विश्व बैंक का आकलन है कि अगर बर्ड फ़्लू महामारी के रूप में फैला, तो हर साल दुनिया को 800 अरब डॉलर का नुक़सान हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||