|
तुर्की में बर्ड फ़्लू से मौत की पुष्टि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके देश में एक 14 वर्षीय लड़के की बर्ड फ़्लू से मौत हो गई है. इसे पूर्वी एशिया के बाहर बर्ड फ़्लू से किसी की मौत का पहला मामला माना जा रहा है. मारे गए लड़के की बहन को भी बर्ड फ़्लू हो गया है और उसके एक और भाई में भी बर्ड फ़्लू के लक्षण पाए गए हैं. फ़िलहाल विशेषज्ञ इस बात की जाँच कर रहे हैं कि कही उस बच्चे की मौत H5N1 वायरस से तो नहीं हुई जिसके कारण एशिया में पिछले दो वर्षों में कम-से-कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है. बर्ड फ़्लू के कारण रविवार को जिस लड़के की मौत हुई वह पूर्वी तुर्की के वान शहर का रहनेवाला था. वह लड़का अपने भाई-बहनों के साथ ईरान की सीमा से लगे एक शहर में एक मुर्गी फ़ार्म में काम करता था. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री रज्जब अक्दाग ने बताया कि लड़का और उसके रिश्तेदार उन्हीं मुर्गियों के साथ रहते थे जिनको बर्ड फ़्लू हुआ था और उन्होंने उन मुर्गियों को खाया भी. तुर्की में पक्षियों में तो H5N1 वायरस मिले थे लेकिन अभी तक मनुष्यों में इस वायरस की कोई पुष्टि नहीं हो सकी थी. उल्लेखनीय है कि तुर्की एशिया से पश्चिमी देशों की तरफ़ उड़नेवाले उन पक्षियों के रास्ते में सबसे पहले आता है जिनके बारे में संदेह है कि बर्ड फ़्लू उनसे ही फैला. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||