|
इंडोनेशिया में बर्ड फ़्लू से एक मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इंडोनेशिया में बर्ड फ़्लू से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. इस 19 वर्षीय लड़की की मौत से इंडोनेशिया में बर्ड फ़्लू से मरने वालों की संख्या पाँच हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस लड़की की एक रिशतेदार को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अधिकारियों ने ये भी बताया है कि अब तक नौ मामलों की पुष्टि हो चुकी है. शुक्रवार को चीन और वियतनाम में भी पक्षियों में बर्ड फ़्लू फैलने की ख़बरें आई हैं. विश्व बैंक ग़रीब देशों को बर्ड फ़्लू से लड़ने के लिए 50 करोड़ डॉलर देने की योजना बना रहा है. एच5एन1 वायरस दक्षिण पूर्व एशिया से तुर्की, रोमानिया और क्रोएशिया तक फैल चुका है. एशिया में इसके चलते लाखों पक्षी मारे जा चुके हैं. एशिया में 2003 के बाद से एच5एन1 विषाणु के चलते कम से कम 60 लोगों की मौत हो चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि इस विषाणु का म्यूटेशन या उत्परिवर्तन हो सकता है जिसके बाद वो मनुष्य से मनुष्य में फैल सकता है. यूरोप में 28 देश इस साल के आख़िर तक एक परीक्षण करेंगे जिसमें वो इस बात को परखेंगे कि अगर मनुष्यों में बर्ड फ़्लू बड़े पैमाने पर फैल जाता है तो क्या वों इससे निपटने में सक्ष्म हैं या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस से पक्षियों के आयात पर रोक लगी20 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ़्लू से 2600 पक्षी मरे19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'दहशत में आकर दवा न ख़रीदें'17 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना रोमानिया में पक्षियों का सफ़ाया16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू का प्रसार रोकेंगे यूरोपीय देश14 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||