|
बर्ड फ़्लू की आशंका में लाखों पक्षी मारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि बर्ड फ्लू से प्रभावित लियाओनिंग प्रांत में रविवार को साठ लाख पक्षियों को मार दिया गया है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार लियाओनिंग प्रांत में किसानों ने बड़े पैमाने पर पक्षियों को मारे जाने के इस अभियान में मदद की और इसके बदले उन्हें मुआवज़ा दिया जाएगा. लियाओनिंग प्रांत में तीन किलोमीटर के दायरे में मौजूद तमाम पक्षियों को मार दिया गया है. वहाँ पिछले सप्ताह ख़तरनाक एच5एन1 नामक वायरस पाया गया था. इस अभियान में 1700 सरकारी कर्मचारियों और 100 पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इलाक़े के लोगों को मुफ़्त चिकित्सा जाँच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. दूसरी तरफ़ संक्रमण से अछूते क्षेत्रों में पक्षियों को टीके लगाए जा रहे हैं. चीन में हाल ही बर्ड फ्लू फैलने के चार मामले सामने आए हैं लेकिन किसी मनुष्य की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन अब चीन का कहना है कि हाल ही में एक लड़की की हुई मौत का कारण बर्ड फ़्लू होने से नहीं नकारा जा सकता है. चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से यह भी अनुरोध किया था कि वे यह पता लगाएँ कि पिछले महीने जो 12 साल की एक लड़की की मौत हुई थी क्या वह बर्ड फ़्लू के संक्रमण का नतीजा थी. उस लड़की की मौत न्यूमोनिया के लक्षणों वाली किसी बीमारी से हुई थी जबकि उसका भाई और एक विभिन्न इलाक़े का रहने वाला अध्यापक इस बीमारी से प्रभावित होने के बाद ठीक हो गए थे. ग़ौरतलब है कि बर्ड फ़्लू के वायरस से एशिया में पिछले क़रीब दो साल में 60 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 123 लोगों को संक्रमण हो चुका है. अभी तक किसी ऐसे मामले की तो पुष्टि नहीं हुई है जिसमें यह बीमारी किसी मनुष्य से मनुष्य में फैली हो लेकिन ऐसा भी डर जताया जा रहा है कि यह मनुष्य से मनुष्य में फैल सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस से पक्षियों के आयात पर रोक लगी20 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ़्लू से 2600 पक्षी मरे19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'दहशत में आकर दवा न ख़रीदें'17 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना रोमानिया में पक्षियों का सफ़ाया16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू का प्रसार रोकेंगे यूरोपीय देश14 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||