|
एशिया में बर्ड फ़्लू के नए मामले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन और वियतनाम में बर्ड फ़्लू के नए मामले सामने आए हैं. चीन के कृषि मंत्रालय के मुताबिक़ वायरस की वजह से लगभग नौ हज़ार मुर्गियाँ मर गई हैं. चीन में चार हफ़्तों में तीसरी बार बर्ड फ़्लू के मामले सामने आए हैं. चीन में पक्षियों के टीकाकरण और उन पर कड़ी नज़र रखे जाने के बावजूद बर्ड फ़्लू के ये ताज़ा मामले हुए हैं. बदाऊहाऊ प्रांत में पक्षियों के टीकाकरण के आदेश दिए गए हैं. जबकि वियतनाम के पशुपालन अधिकारी के मुताबिक़ वहाँ तीन हज़ार मुर्गियाँ और बत्तखें वायरस की चपेट में आकर मर चुकी हैं. जापान वहीं जापान ने एक लाख 80 हज़ार मुर्गियों को मार दिया. यहाँ वायरस के लक्षण पाए गए थे. पिछले एक साल से भी ज़्यादा समय में ये पहली बार है जब जापान में बर्ड फ़्लू का मामला सामने आया है. पहले के मामलों में एच5एन2 विषाणु पाया गया था जिससे मनुष्यों को ख़तरा नहीं है. एशिया में 2003 के बाद से एच5एन1 विषाणु के चलते कम से कम 60 लोगों की मौत हो चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि इस विषाणु का म्यूटेशन या उत्परिवर्तन हो सकता है जिसके बाद वो मनुष्य से मनुष्य में फैल सकता है. हालांकि चीन में अब तक मनुष्यों में बर्ड फ़्लू के मामले सामने नहीं आए हैं. अधिकारियों ने कहा है कि शुरूआती सफलता के बावजूद हालात काफ़ी गंभीर है. स्थिति से निपटने के लिए छह सरकारी मंत्रियों का एक टास्क फ़ोर्स बनाया गया है. वियतनाम में रिपोर्ट के मुताबिक़ एक व्यक्ति पर बर्ड फ़्लू होने की आशंका के चलते परीक्षण किया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस से पक्षियों के आयात पर रोक लगी20 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ़्लू से 2600 पक्षी मरे19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'दहशत में आकर दवा न ख़रीदें'17 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना रोमानिया में पक्षियों का सफ़ाया16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू का प्रसार रोकेंगे यूरोपीय देश14 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||