BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 जनवरी, 2006 को 07:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीन में बर्ड फ़्लू से दो और मौतों की पुष्टि
चीन का एक मुर्गी फ़ार्म
पूरे एशिया में वर्ष 2003 से अभी तक बर्ड फ़्लू के कारण 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है
चीन में बर्ड फ़्लू से दो और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद वहाँ इस बीमारी से मरनेवालों की संख्या बढ़कर पाँच हो गई है.

ये दोनों मौतें पिछले वर्ष दिसंबर में हुईं जिनमें एक मामला गुआंग्सी और दूसरा जिआंग्सी प्रांत का है.

चीन ने अपने यहाँ छह साल के एक बच्चे को बर्ड फ़्लू होने की पुष्टि की है जिसके बाद वहाँ इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या आठ हो गई है.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ज़िन्हुआ के अनुसार एक सरकारी जाँच से पता चला है कि इस बच्चे के बीमार होने से पहले उसके परिवार के लोग मारे गए थे.

वर्ष 2003 के बाद से अभी तक एशिया में बर्ड फ़्लू के कारण 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

तुर्की

बीमारी का असर एशिया के बाहर भी होने लगा है और तुर्की में इस सप्ताह के आरंभ में बर्ड फ़्लू के कारण दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है.

तुर्की में केवल एक सप्ताह के अंदर कम-से-कम 15 लोगों को बर्ड फ़्लू बीमारी होने की पुष्टि की जा चुकी है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वैज्ञानिक ये पता लगाने में जुटे हैं कि आख़िर तुर्की में बर्ड फ़्लू क्यों इतनी तेज़ी से फैला और विशेषकर बच्चों को ये बीमारी कैसे हुई.

तुर्की में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख के अनुसार ऐसा हो सकता है कि बर्ड फ़्लू के वायरस अब पक्षियों से इंसानों में और आसानी से पहुँच जा रहे हैं.

लेकिन उन्होंने कहा है कि अभी भी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि ये बीमारी इंसानों से इंसानों को हो सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बर्ड फ़्लू के फैलने पर चिंता
10 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>