|
बर्ड फ़्लू के फैलने पर चिंता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्ड फ़्लू मामलों के संयुक्त राष्ट्र समन्वयक डेविड नाबेर्रो ने बर्ड फ़्लू के तेज़ी से फैलने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि तुर्की में बर्ड फ़्लू का फैलना इस बात का संकेत है कि दुनिया को बड़े स्तर पर इस बीमारी के फैलने के लिए तैयार रहना चाहिए. अधिकारियों ने कहा है कि तुर्की में पाँच और लोगों में बर्ड फ़्लू पाए जाने की पुष्टि हुई है जिसके बाद बर्ड फ़्लू से संक्रमित लोगों की संख्या 14 हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फ़िलहाल तुर्की में दो लोगों में ही एच5एन1 वायरस पाए जाने की पुष्टि की है. लेकिन संगठन का कहना है कि वो सभी 14 मामलों पर ध्यान दे रहा है. ख़तरनाक एच5एन1 वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद तुर्की में प्रशासन ने इस वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास तेज़ कर दिए हैं. ताज़ा मामलों से संकेत मिले हैं कि अब देश के पूर्वी, उत्तरी और मध्य भाग में बर्ड फ़्लू का ख़तरनाक वायरस पहुँच गया है. बर्ड फ़्लू के कारण तुर्की में एक परिवार के कम से कम दो बच्चों की मृत्यु हो चुकी है. इसी परिवार की एक तीसरी बच्ची की भी मौत हुई है. परीक्षण के ज़रिए पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या ये बच्ची एच5एन1 से संक्रमित थी. 'स्थिति नियंत्रित' स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण के ख़तरे के कारण पक्षियों को मारने का काम दो दिन में पूरा हो जाएगा. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री रेसप अकदाग ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "मनुष्यों में बर्ड फ़्लू के सभी मामले ग्रामीण क्षेत्रों से आए हैं जहाँ लोग संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आए थे." उनका कहना था कि लोगों ने घरों मे जो पक्षी पाले हैं, अब ध्यान उन पर देना होगा. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मनुष्य से मनुष्य में इस वायरस के फैलने के कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि बर्ड फ़्लू के हर नए मामले के साथ ही वायरस के उत्परिवर्तन की आशंका बढ़ रही है. जाँच तुर्की में टीवी पर जनस्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रसारित की जा रही है और देश के पूर्वी भाग में तुर्क भाषा के साथ-साथ कुर्द भाषा में भी पर्चे बाँटे जा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ तुर्की में बर्डफ्लू से प्रभावित इलाक़ों का दौरा करके यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ख़तरनाक वायरस एच5एन1 किस तरह से फैल रहा है. तुर्की में इस समय बर्ड फ़्लू के 48 मामलों की जाँच चल रही है. यूरोपीय संघ तुर्की से पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर रोक लगा चुका है. शिन्हुआ एजेंसी के मुताबिक़ चीन ने भी अपने यहाँ से बर्ड फ़्लू के आठवें मामले की पुष्टि की है. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||