BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाइज़ीरिया में बर्ड फ़्लू को लेकर चिंता
नाइज़ीरिया
नाइज़ीरिया में बर्ड फ़्लू के वायरस की पुष्टि हुई है
अफ़्रीका में बर्ड फ़्लू वायरस फैलने की पुष्टि के बाद संयुक्त राष्ट्र ने आशंका व्यक्त की है कि हो सकता है नाइज़ीरिया में बर्ड फ़्लू का वायरस एक महीने से फैल रहा हो.

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर यान स्लिनगेनबर्ग ने बीबीसी को बताया कि इस बीमारी के बारे में सबसे पहले 10 जनवरी को जानकारी मिली थी.

लेकिन बर्ड फ़्लू के वायरस की पुष्टि बुधवार को इटली के वैज्ञानिकों ने की. उन्होंने कहा कि नाइज़ीरिया में स्थिति तेज़ी से बदल रही है और पूरी स्थिति सामने आने में कई दिन लग सकते हैं.

नाइज़ीरिया के कृषि मंत्री एडमू बेलो ने कहा है कि अभी तक देश के उत्तर में स्थित कडूना के निकट एक फ़ॉर्म में बर्ड फ़्लू के ख़तरनाक एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई है.

लेकिन पड़ोसी प्रांत कानू और प्लेटो में फ़ॉर्मों को अलग-थलग कर दिया गया है और ये मानकर इन्हें निरीक्षण में रखा गया है जैसे यहाँ वाक़ई बर्ड फ़्लू का वायरस पाया गया है.

नाइज़ीरिया के कृषि मंत्री ने कहा कि उनके कर्मचारी कानू और जोस में बर्ड फ़्लू के कथित प्रसार की जाँच में चौबीसो घंटे जुटे हैं.

बुधवार को नाइज़ीरिया से बाहर कराई गई जाँच में इसकी पुष्टि हुई थी कि देश के उत्तरी इलाक़े में स्थित कडूना के निकट एक फ़ॉर्म की मुर्ग़ियों में बर्ड फ़्लू का ख़तरनाक वायरस एच5एन1 वायरस पाया गया है.

यह फ़ॉर्म देश के खेल मंत्री सैदू समैला सम्बावा का है. उत्तरी नाइज़ीरिया में पिछले कुछ हफ़्तों के अंदर हज़ारों मुर्ग़ियाँ मारी गई हैं. माना जा रहा है कि अफ़्रीका में यह बर्ड फ़्लू का पहला ऐसा मामला है.

जाँच

नाइज़ीरिया के कृषि मंत्री बेलो का कहना है कि नाइज़ीरिया में इसका प्रसार कैसे हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इसके पीछे मुर्ग़ियों का ग़ैर क़ानूनी रूप से आयात हो सकता है.

नाइज़ीरिया में कुछ फ़ॉर्मों को अलग-थलग रखा गया है

अफ़्रीका में नाइज़ीरिया मुर्ग़ी पालन के क्षेत्र में तीसरे नंबर पर आता है जहाँ चौदह करोड़ मुर्ग़ियाँ पाली जाती हैं. इसमें से चालीस प्रतिशत व्यवसायिक स्तर पर चलाए जाने वाले मुर्ग़ी फ़ॉर्मों में हैं.

बर्ड फ़्लू का मामला चूँकि ऐसे ही एक फ़ॉर्म में पाया गया है इसलिए इसकी रोकथाम भी आसान हो सकती है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि समस्या यह है कि क़स्बों और गाँवों में छोटे स्तर पर चलाए जाने वाले फ़ॉर्मों में पाली जाने वाली मुर्ग़ियों में अगर यह बीमारी फैलती है तो उसका पता लगाने में मुश्किल पेश आएगी.

बर्ड फ़्लू की रोकथाम के लिए संयुक्त राष्ट्र दल के विशेष समन्वयक डेविड नाबारो ने आशंका व्यक्त की है कि बर्ड फ़्लू के मामले नाइज़ीरिया में अन्य जगहों पर पाए जा सकते हैं.

विशेषज्ञों को आशंका है कि यह बीमारी तेज़ी से फैल सकती है. और यही चिंता नाइज़ीरिया के किसानों और मुर्ग़ी पालने वालों को भी सता रही है.

नाइज़ीरिया सरकार ने घोषणा की है कि बर्ड फ़्लू से प्रभावित मुर्ग़ियों को ख़त्म किया जाएगा और साथ ही सरकार ने इन किसानों को मुआवज़ा देने के लिए कई लाख डॉलर की एक योजना की घोषणा की है.

आम तौर पर बर्ड फ़्लू से निपटने के लिए जो क़दम उठाए जाते हैं उसमें सिर्फ़ उस मुर्ग़ी फ़ॉर्म की मुर्ग़ियों को ही नहीं ख़त्म किया जाता जहाँ बीमारी पाई गई हो बल्कि उसके पाँच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी इलाक़ों से मुर्ग़ियों का ख़ात्मा किया जाता है.

संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों को उम्मीद है कि नाइज़ीरिया सरकार इन मापदंडों को ध्यान में रख कर ही क़दम उठाएगी.

बर्ड फ़्लू के अफ्रीका में फैलने के कारणों पर भी बहस छिड गई है. बर्ड लाइफ़ इंटरनेशनल संस्था का कहना है कि इसका फैलाव पक्षियों के सामान्य स्थानांतरण से नहीं बल्कि मुर्ग़ियों और अन्य पक्षियों के दूसरे देशों से आयात की वजह से हो रहा है. वैसे नाइज़ीरिया में वर्ष 2004 से ही मुर्ग़ियों के आयात पर प्रतिबंध है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बर्ड फ़्लू से निपटने के लिए मदद
18 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>