BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 जनवरी, 2006 को 10:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बर्ड फ़्लू से निपटने के लिए मदद
बर्ड फ़्लू के मनुष्यों में फैलने के ख़तरे को वास्तविक माना जा रहा है
बर्ड फ़्लू के ख़तरों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने 1.9 अरब डॉलर देने का वायदा किया है. यह राशि अपेक्षा से कहीं ज़्यादा है.

उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक ने दाता देशों से 1.5 अरब डॉलर की माँग रखी थी.

बीजिंग में हुई एक बैठक में अमरीका ने कहा है कि वह बर्ड फ़्लू से लड़ने के लिए 33 करोड़ डॉलर देगा, जबकि यूरोपीय संघ ने 25 करोड़ डॉलर के योगदान की घोषणा की है.

इस बैठक में दुनिया के आधे से ज़्यादा राष्ट्रों की भागीदारी रही है.

दाता देशों द्वारा दी जाने वाले धन का अधिकांश हिस्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं पर ख़र्च किया जाना है ताकि बर्ड फ़्लू के ख़तरनाक एच5एन1 वायरस मनुष्यों में न फैल सकें.

ख़तरा

दुनिया भर में बर्ड फ़्लू से 80 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले तीन वर्षों में हुई इन मौतों में से अधिकांश एशियाई देशों में हुई हैं.

इस बीच संयुक्त राष्ट्र के बर्ड फ़्लू मामलों के समन्वयक अधिकारी डेविड नेबैरो ने कहा है कि दुनिया बर्ड फ़्लू के मनुष्यों में प्रसार के ख़तरे से निबटने को तैयार नहीं है.

उन्होंने कहा कि पशु स्वास्थ्य सेवाएँ इतनी सक्षम नहीं हैं कि बर्ड फ़्लू के मामलों पर पूरी नज़र रखी जा सके.

विश्व बैंक ने चेतावनी दी है कि मनुष्यों में बर्ड फ़्लू की महामारी फैलने की स्थिति में पहले ही साल दुनिया कि अर्थव्यवस्था को 800 अरब डॉलर का नुकसान होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
बर्ड फ़्लू के फैलने पर चिंता
10 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>