|
बर्डफ्लू के विशेषज्ञ जाँच के लिए तुर्की में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्डफ्लू के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ यह पता लगाने के लिए तुर्की के वान क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं कि ख़तरनाक एच5एन1 वायरस कितनी तेज़ी से फैल रहा है. इस बीच तुर्की सरकार ने कहा है कि पाँच और लोगों में बर्डफ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ तुर्की में बर्डफ्लू से प्रभावित इलाक़ों का दौरा करके यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ख़तरनाक वायरस एच5एन1 किस तरह से फैल रहा है. इस मिशन के संयोजक बर्नार्डस गैंटर ने बीबीसी को बताया कि अभी ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं कि यह वायरस इंसानों से इंसानों में फैल रहा हो. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कस्तामोनू, कोरूम और सैमसून प्रांतों में बर्डफ्लू के चार मामलों की पुष्टि हुई है जबकि पाँचवाँ मामला वान प्रांत में सामने आया है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इन मरीज़ों में ख़तरनाक एच5एन1 वायरस पाया गया है या नहीं. इस वायरस से तुर्की में कम से कम दो बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. ताज़ा मामलों के साथ ही तुर्की में बर्डफ्लू से संक्रमित लोगों की संख्या 12 हो चुकी है. इंडोनेशिया सरकार ने भी कहा है कि बर्ड फ़्लू से वहाँ एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. बर्ड फ़्लू की वजह से इंडोनेशिया में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय स्तर पर हुए परीक्षण के बाद पता चला है कि जिस 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई उसे बर्ड फ़्लू था. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी नतीजों की पुष्टि नहीं की है. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||