|
इराक़ में बर्ड फ़्लू से मौत की पुष्टि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि एच5एन1 वायरस के चलते एक इराक़ी लड़की की मौत हो गई है. इराक़ी स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल मुतालिब मोहम्मद अली ने कहा कि एच5एन1 वायरस से मौत की पुष्टि हो गई है. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रयोगशाला से रिपोर्ट आई थी कि मौत वायरस के चलते नहीं हुई. स्वास्थ्य अधिकारी मृतक लड़की के एक रिश्तेदार की मौत के बारे में भी जाँच कर रहे हैं. इस व्यक्ति में भी फ़्लू से मिलते जुलते लक्षण पाए गए हैं. एच5एन1 वायरस को फैलने से रोकने के लिए इराक़ के स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों से भी मुलाक़ात की है. इराक़ी स्वास्थ्य मंत्री अली ने इराक़ी टेलीविज़न पर इराक़ी लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आप लोग अफ़वाहों पर ध्यान न दें पर किसी बात पर शक हो तो हमें बताएँ." उन्होंने इराक़ी लोगों को आगाह किया कि वे घरेलू पक्षियों और पोल्ट्री के साथ संपर्क में न रहें क्योंकि इसी से ही एच5एन1 वायरस मुख्यत फैलता है. एच5एन2 वायरस के चलते इराक़ के पड़ोसी देश तुर्की में चार लोगों की मौत हो चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें बर्ड फ़्लू कोष के लिए संयुक्त पहल17 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'बर्ड फ़्लू कोष के लिए पैसे चाहिए'12 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'तुर्की में महामारी बन सकता है बर्ड फ़्लू'11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ़्लू से दो और मौतों की पुष्टि11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना तुर्की में बर्ड फ़्लू से मौत की पुष्टि05 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू की आशंका में लाखों पक्षी मारे07 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||